पौष शुक्ल पक्ष ९, कलियुग वर्ष ५११५
संभाजीनगरमें आंदोलन करते हुए हिंदुत्त्ववादी
पाक तथा बांगलादेश स्थित हिंदुओंपर अत्याचार बढ रहे हैं । हिंदू युवतियोंके साथ बलात्कार हो रहे हैं । मंदिर नष्ट किए जा रहे हैं । वहांके हिंदुओंका जीवन असुरक्षित हो जानेसे कुछ माह पूर्वसे ही बडी संख्यामें हिंदू पाकसे विस्थापित (निर्वासित) होकर भारत आ रहे हैं । उनके हेतु कुछ स्थानोंपर निवासव्यवस्था भले ही की गई हो, किंतु प्रशासकीय तंत्र उन्हें निकाल बाहर करने हेतु प्रयास कर रहे हैं । कुछ व्यक्तियोंको कठोरतासे वापस भेजा जा रहा है, तो अनेक व्यक्तियोंको बंदी भी बनाया गया है । शरणार्थी हिंदुओंके साथ भारतीय प्रशासनद्वारा अपराधियों जैसा आचरण करनेकी बात सामने आई है । अत: हिंदुबहुल भारतमें हिंदु निर्वासितोंकी अवस्था अत्यंत दयनीय हो गई है । भारत आए सभी शरणार्थी हिंदुओंको भारतकी नागरिकता तथा पुनर्वसनकी सभी सुविधाएं प्राप्त होनी चाहिए, राष्ट्रीय हिंदु आंदोलनकी ओरसे स्थान-स्थानपर आंदोलन तथा प्रदर्शनोंके माध्यमसे की गई इस मांगका यह वृत्तांत…!
भारतमें हिंदुओंसे अधिक मुसलमानोंकी संख्या बढना, दुखकी बात ! – श्री. अनिल अर्डक, सामाजिक समन्वय समिति, संभाजीनगर
संभाजीनगर(महाराष्ट्र) : भारतमें हिंदुओंसे अधिक मुसलमानोंकी संख्या बढना, दुखकी बात है । लव जिहादका भस्मासुर बढ ही रहा है । वह ऐसे ही बढता रहा, तो हिंदु लडकियोंके नष्ट हो जानेसे अराजकता फैलेगी । अत: हम सभी संप्रदायोंको संगठित होकर इस शक्तिके विरुद्ध लडना आवश्यक है, सामाजिक समन्वय समिति संभाजीनगरके श्री. अनिल अर्डकने ऐसा वक्तव्य दिया है । यहांके क्रांति चौकपर आयोजित निदर्शनके समय वे ऐसा बोल रहे थे । निदर्शन हेतु ६० से अधिक धर्माभिमानी उपस्थित थे ।
इस अवसरपर विविध हिंदुत्ववादी संगठनोंके सर्वश्री ज्ञानेश्वर कोळगे, साईनाथ राठोड, गणेश कोळगे, निनाद कुलकर्णी, अनिल गावडे, किशोर जगताप, तथा हिंदू जनजागृति समितिके श्री. अशोक कुलकर्णी आदि हिंदुत्ववादी उपस्थित थे ।
क्षणचित्र – महिलाओंका उत्स्फूर्त सहभाग आंदोलनकी विशेषता सिद्ध हुई ।
शरणार्थी हिंदुओंको पुन: पाक भेजनेपर प्रशासनको हिंदुओंके क्रोधका सामना करना पडेगा ! – दत्ता पोवारद्वारा चेतावनी
मलकापुर (कोल्हापुर-महाराष्ट्र) : देशमें आए सभी शरणार्थीयोंका पुनर्वसन किया जाए । शिवसेना दृढतासे इन हिंदुओंका समर्थन करेगी । शरणार्थी हिंदुओंको पुन: पाक तथा बांगलादेश न भेजा जाए, अन्यथा प्रशासनको हिंदुओंके क्रोधका सामना करना पडेगा, शिवसेना शाहूवाडी तहसीलप्रमुख श्री. दत्ता पोवारने ७ जनवरीको ऐसी चेतावनी दी । यहांके सुभाष चौकपर प्रात: ११.३० बजे निदर्शन किए गए । वे उस अवसरपर ऐसा बोल रहे थे । निदर्शन हेतु ५० से अधिक धर्माभिमानी उपस्थित थे ।
उपस्थित हिंदुत्ववादी
भाजपा उपप्रमुख सर्वश्री राजू प्रभावळकर, शिवसेना तहसीलउपप्रमुख नथुराम भोसले, श्री संप्रदायके बळीराम पाटिल, हिंदू जनजागृति समितिके विजय मोरबाळे, धर्माभिमानी शिवाजी घावरे, बाबा निकम, सनातन संस्थाकी श्रीमती सुनीता भोपळे, श्रीमती शोभा मगर, कु. स्नेहल ढोले, कु. प्रियांका भोपळे, श्रीमती संगीता मिरजकर आदि धर्माभिमानी उपस्थित थे । सूत्रसंचालन हिंदू जनजागृति समितिके श्री. प्रसाद कुलकर्णीने किया ।
नासिकमें जिलाधिकारी कार्यालयके सामने आंदोलन !
नासिक (महाराष्ट्र) : यहांके जिलाधिकारी कार्यालयके सामने किए गए आंदोलनमें सनातन संस्थाके श्री. राहुल पाटिल, श्रीमती ज्योति पंडित, निशा बिरारी, वंदना ओझरकर तथा समितिकी ओरसे सर्वश्री. शिवाजी उगले, शशिधर जोशी, विजय शिरसाट, धनंजय काळुंगे, श्रीमती मीनाक्षी कोल्हे तथा अन्य धर्माभिमानी महिलाएं एवं पुरुष सम्मिलित हुए थे । तत्पश्चात नासिकके जिलाधिकारी श्री. पाटिलको इस विषयमें आवेदन दिया गया । मैं इस विषयसे पूर्णतया सहमत हूं तथा प्रशासनको उचित भूमिका अपनानी आवश्यक है, ऐसा मत श्री. पाटिलने प्रदर्शित किया ।
क्षणचित्र – पाठशालाके छात्रोंने आंदोलनमें उत्स्फूर्त सहभाग लिया था ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात