वैशाख शुक्लपक्ष दशमी, कलियुग वर्ष ५११७
राजकोट (गुजरात) – राजकोट जिले के वांकानेर से १६ साल की लड़की का करीब दो महीने पहले एक ट्रक ड्राइवर ने अपहरण कर लिया था। नाबालिग के माता-पिता ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। लेकिन दो महीने बाद भी पुलिस न तो नाबालिग का पता लगा सकी और न ही आरोपियों का। माता-पिता को सिर्फ इतना मालूम है कि उनकी बेटी जोधपुर में है। आखिरकार, माता-पिता ने डीएसपी से मुलाकात की। डीएसपी के निर्देश पर वांकानेर की पुलिस टीम जोधपुर के लिए रवाना हो गई है। अगवा की गई लड़की के माता-पिता से जब divyabhaskar.com की टीम ने संपर्क किया तो उन्होंने बताया, “अलग-अलग नंबर से अब तक बेटी के १५ फोन आ चुके हैं। बेटी ने फोन पर बताया कि उसके साथ दरिंदगी की हद पार कर दी गई है। रोजाना रात को ८ से १० लडके दुष्कर्म करते हैं।”
पिता ने यह जानकारी भी दी है कि उनकी बेटी ने फोन पर बताया है कि उसे जोधपुर में एक दरगाह के पास एक घर में कैद करके रखा गया है। जिन नंबरों से फोन आ रहे हैं, वे पुलिस को दे दिए गए हैं। इसके बावजूद अब तक एक भी नंबर ट्रेस नहीं हो सका है।
अपने साथ ले गया ट्रक ड्राइवर
वांकानेर के विसीपरा इलाके में रहने वाले हरिभाई झाला के परिवार में पत्नी, तीन बेटियां और एक बेटा है। हरिभाई झाला नगरपालिका में सफाई कर्मचारी हैं। हरिभाई की १६ वर्षीय बेटी दीप्ति (बदला हुआ नाम) आठवीं कक्षा में पढ़ती थी। इसी साल फरवरी में हरिभाई के घर के ही पास ही एक प्रोजेक्ट के तहत निर्माण कार्य चल रहा था। वहां निर्माण सामग्री लाने का काम करने वाले ट्रक ड्राइवर सारबुद्दीन खान पर आरोप है कि उसने दीप्ति को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और १६ फरवरी को उसे घर से भगा ले गया।
स्त्रोत : दैनिक भास्कर