पौष शुक्ल पक्ष ९, कलियुग वर्ष ५११५
रामजन्मभूमिपर होनेवाली बाबरी मस्जिद गिरानेके पश्चात पाकिस्तान तथा बांग्लादेशमें मंदिरोंकी तोडफोड की गई थी; किंतु पाक तथा बांग्लादेशमें हिंदू तथा उनके श्रद्धास्थानोंपर किए गए आक्रमणोंका भारतमें केवल निषेध भी व्यक्त नहीं किया जाता !
|
ढाका- धर्मांधोंने नेत्राकोना जनपदमें कालीमाताके मंदिरकी तोडफोड कर उन्हें जलाया । यह घटना ८ जनवरीको प्रातः हुई । पंतप्रधान शेख हसीनाने ७ जनवरीको अल्पसंख्यक नागरिकोंपर आक्रमण करनेवालोंको बंदी बनानेका आश्वासन दिया था । पंतप्रधानके इस वक्तव्यके दूसरे ही दिन यह घटना घटी है । पुलिस अधीक्षक मोजाम्मेल हकद्वारा यह सूचना प्राप्त हुई है कि इस संदर्भमें पुलिसवालोंने जमात-इ-इस्लाम नामक संगठनके नेताको बोग्रा जनपदमें बंदी बनाया है । साथ ही संगठनके अन्य ११ लोगोंको विभिन्न स्थानोंसे बंदी बनाया गया है ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात