बाएसे कु.प्रियांका स्वामी, श्री. रवि कामत, अधिवक्ता श्री. वागिश एवं श्री. सुदर्शन
२६ अप्रैल को कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में हिन्दू जनजागृति समिति ने द्वितीय जिलास्तरीय प्रांतीय हिन्दू अधिवेशन का आयोजन किया था । इस समय प्रख्यात उद्योगपति श्री. रवी कामत, अधिवक्ता सुदर्शन, अधिवक्ता श्री. वागीश, तथा सनातन संस्था की कर्नाटक राज्य धर्मप्रसारक कु. प्रियांका स्वामी, हिंदू जनजागृति समिति के कर्नाटक राज्य समन्वयक श्री. गुरुप्रसाद सहित पचास से भी अधिक धर्माभिमानी हिंदू उपस्थित थे ।
इस समय श्री. गुरुप्रसाद ने कहा, हिंदू राष्ट्र की स्थापना के उद्देश्य से सर्व हिंदुत्ववादी संगठनों को एक ही व्यासपीठ पर लाने हेतु हिंदू अधिवेशन एक महत्त्वपूर्ण कदम है ।
श्री. रवी कामत ने मार्गदर्शन में हिंदुआें से आवाहन किया कि वे धर्मकर्तव्य के रूप में धर्मरक्षा हेतु कृती करें ।
अधिवक्ता सुदर्शन ने गोहत्या के विषयमें कहा, संपूर्ण देश में गोहत्या करनेवाले अनधिकृत पशुवधगृह हटाकर उन्हें चलानेवाले व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करनी चाहिए ।
अधिवक्ता श्री. वागीश ने हिंदू विधीज्ञ परिषद के माध्यम से हिंदुत्ववादियों को वैधानिक सहायता करने के उद्देश्य से हिंदुत्ववादी अधिवक्ताआें को संगठित होकर शिवमोग्गा जिले में भी हिंदू विधीज्ञ परिषद की स्थापना करने की मांग की । उन्होंने कहा, केवल हिंदू विधीज्ञ परिषद के माध्यम से ही हिंदुत्ववादियों को सुरक्षा और न्याय प्रदान करना संभव है ।
कु. प्रियांका स्वामी ने कहा कि, युवा पीढी को आदर्श, तथा सुसंस्कारी बनाने के लिए अध्यात्म विश्वविद्यालय की स्थापना करना अत्यंत महत्त्वपूर्ण है ।