Menu Close

भाई ने १० साल की लड़की को फिदायीन बनाया

पौष शुक्ल पक्ष १०, कलियुग वर्ष ५११५


काबुल (अफगानिस्तान) : काबुल अफगानिस्तान की बॉर्डर पुलिस पर फिदायीन हमले से ठीक पहले पकड़ी गई १० साल की एक लड़की ने कहा है कि उसे उसके भाई ने जबरन फिदायीन बना दिया। इस लड़की को दक्षिणी अफगानिस्तान के हेल्मंद प्रांत में एक चौकी पर पकड़ा गया। उसके शरीर पर बम की जैकेट थी।

अपना नाम स्पोजमई बताने वाली इस लड़की ने बताया, 'मेरे भाई ने मुझसे कहा कि डेप्युटी कमांडर से कुनार प्रांत तक लिफ्ट लेना। जब मैं तैयार हो गई तो उसने मुझे जैकेट पहना दी। लेकिन मैंने हमला न करने का फैसला किया।'

पुलिस ने इस लड़की को सोमवार को गिरफ्तार किया था। मंगलवार को उसे मीडिया के सामने लाया गया। लड़की ने कहा कि उसके भाई ने कहा था कि पुलिस वाले मर जाएंगे और उसका कुछ नहीं बिगड़ेगा।

स्त्रोत : नवभारत टाईम्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *