पौष शुक्ल पक्ष १०, कलियुग वर्ष ५११५
|
हैदराबाद – देश की सबसे बड़ा और सबसे पुरानी कांग्रेस पार्टी में चापलूसों की कमी नहीं है। आलाकमान को खुश करने के लिए उनके नेता और विधायक तरह-तरह के हथकंडे अपनाते रहते है। कुछ दिनों पहले ही विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को पूरे देश की मां बताया था और अब आंध्र के एक विधायक ने सोनिया को भगवान का दर्जा दे दिया है।
चाटूकारों से भरी इस पार्टी ने तेलंगाना के लिए सोनिया को धन्यवाद करने के मकसद से उन्हें भगवान का दर्जा देते हुए उनके लिए मंदिर निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अब 'मां तेलंगाना' हो गई हैं। आंध्र प्रदेश के एक कांग्रेस विधायक तेलंगाना के गठन के ऐलान से इतने प्रसन्न हो गए कि उन्होंने सोनिया गांधी का मंदिर बनवाने का फैसला कर लिया है।
इस मंदिर में सोनिया गांधी की ९ फीट ऊंची मूर्ति लगवाई जाएगी। विधायक पी शंकर राव सिकंदराबाद कैंट सीट से निर्वाचित हुए हैं और तेलंगाना के निर्माण से काफी उत्साहित है। इसी खुशी में वो सोनिया के लिए मंदिर निर्माण करवा रहे है।
मंदिर में लगने वाली सोनिया की मूर्ति को मशहूर 'तेलंगाना तल्ली' यानी 'मां तेलंगाना' की तर्ज पर बनाया जाएगा। कांसे की इस मूर्ति का वजन ५०० किलो होगा। मूर्ति बनने का काम ९ दिसंबर को ही शुरू हो चुका है। खास बात ये भी की इसी दिन सोनिया का जन्मदिन भी था। विजयवाड़ा में राव ने अपनी बेटी सुष्मिता के साथ सोनिया की मूर्ति का क्ले मॉडल प्रदर्शित किया।
स्त्रोत : वन इंडिया