Menu Close

खजुराहो महोत्सव में तिरंगे का अपमान

भोपाल(मध्यप्रदेश) – हाल ही में खजुराहो में आयोजित किए गए अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के अंतर्गत तिरंगे के अपमान का मामला सामने आया है। फेस्टिवल में किए गए एक डांस परफार्मेंस में तिरंगे का हाल काफी बुरा रहा। तिरंगा जमीन पर पड़ा रहा। यही नहीं लोग उसपर पैर रखकर निकलते रहे, तिरंगे के इस तरह के अपमान की बात सामने आने के बाद हालांकि अभी तक आयोजकों को किसी तरह का नोटिस जारी नहीं किया गया है और न ही मामले में किसी ओर से शिकायत की गई है

लेकिन बताया जा रहा है कि इस समारोह के चैथे और आखिरी दिन कई तरह के आयोजन हुए। इस आयोजन में मुंबई से फिल्मी डांस पार्टी द्वारा स्टेज पर तिरंगे झंडे के साथ डांस प्रस्तुत किया, ग्रुप द्वारा परफार्मेंस के बाद तिरंगे को जमीन पर फैंक दिया गया। स्वयं कलाकार और कर्मचारी तिरंगे को पैरों तले कुचलते रहे। मगर किसी ने भी तिरंगे को उठाने का प्रयास नहीं किया। सभी ने इसे बेहद हल्के में लिया। संभवतः दर्शकों को तिरंगे के इस तरह के अपमान का आभास ही नहीं हुआ वहीं आयोजक इस बात से लापरवाह रहे।

स्त्रोत : न्यूज Track

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *