पौष शुक्ल पक्ष ११, कलियुग वर्ष ५११५
|
जम्मू – पाकिस्तान ने एक साल बाद सैनिक हेमराज के सिर काटने का वीडियो जारी कर अपने धूर्त होने का सुबूत दिया है। टीवी चैनलों पर दिनभर इस आशय का एक वीडियो दिखाए जाने से राज्य के लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त रोष है। गौरतलब है कि पिछले साल आठ जनवरी को पाकिस्तान की बार्डर एक्शन टीम व आतंकवादियों के दल ने पुंछ सीमा में दाखिल होकर सिपाही हेमराज व सुधाकर सिंह की नृशंस हत्या कर दी थी। लौटते समय पाकिस्तानी सैनिक हेमराज का सिर भी साथ ले गए थे।
इस बारे में वार डेकोरेटेड इंडिया के राज्य डायरेक्टर व वीर चक्र विजेता कर्नल वीरेन साही ने कहा कि यह केंद्र सरकार की कमजोरी का जीता जागता सबूत है। पाकिस्तान हमें ललकार रहा है और हमारी सरकार सब कुछ चुपचाप देख रही है। पाकिस्तान को उसकी भाषा में समझाया जाना चाहिए।
स्त्रोत : जागरण