हिन्दू जनजागृति समिति का ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ अभियान !
• प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज पर कोल्हापुर जिलाधिकारीद्वारा प्रतिबंध !
• कोल्हापुर के जिलाधिकारी का आदर्श सर्वत्र के जिलाधिकारी लें !
कोल्हापुर (महाराष्ट्र) : राष्ट्रध्वज का सम्मान करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। १ मे को महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर सरकाने प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है। राष्ट्रध्वज का उचित सम्मान होना चाहिए। साथ ही उस का अपमान न हो, इस लिए जिलाधिकारी डॉ. अमित सैनी ने प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज का उपयोग न करने का आवाहन किया है।
१. इस संदर्भ में गृह विभाग के २२ अप्रैल २०१५ के परिपत्र का आधार लिया गया है। इस परिपत्र में कहा गया है कि गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, महाराष्ट्र दिवस तथा अन्य कार्यक्रमोंके अवसर पर प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज का उपयोग न करें।
२. कार्यक्रम होने पर कथित राष्ट्रध्वज इधर-उधर बिखरे दिखाई देते हैं, जिस से राष्ट्रध्वज का अनादर होता है।
३. ध्वज संहिता के अनुसार यह अपराध है।
४. ऐसे राष्ट्रध्वज के उपयोग के उपरांत कथित राष्ट्रध्वजोंका उचित पद्धति से विसर्जन करें अथवा उन्हें नष्ट करें, अन्यथा राष्ट्रीय प्रतीक अवमान प्रतिबंधक कानून १९७१ धारा २ के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात