Menu Close

बांग्लादेशके हिंदुओंकी रक्षाके लिए भारतकी सहायता आवश्यक ! – अधिवक्ता रवींद्र घोष

पौष शुक्ल पक्ष १, कलियुग वर्ष ५११५

(बार्इं ओर)अधिवक्ता रवींद्र घोषको अंग्रेजी भाषाका सनातन पंचाग २०१४ भेंट देते हुए हिंदू जनजागृति समितिके श्री. संजीव कुमार

(बार्इं ओर)अधिवक्ता रवींद्र घोषको अंग्रेजी भाषाका सनातन पंचाग २०१४ भेंट देते हुए हिंदू जनजागृति समितिके श्री. संजीव कुमार

नई देहली – बांग्लादेश माइनॉरिटी वाचके अध्यक्ष अधिवक्ता रवींद्र घोषने यह आवाहन किया कि धर्मांधोंमें जानवरकी हत्याके दो प्रकार हैं । एक हलाल, तो दूसरा झटका । बांग्लादेशमें हिंदुओंको हलाल अर्थातहाल हाल कर हत्या की जा रही है । बांग्लादेशमें सर्वधर्मसमभाव पूरीतरहसे बाहर फेंक दिया गया है । हिंदुओंपर होनेवाले आक्रमणोंकी संख्या बढ रही है । हम इसका विरोध करने हेतु यहां लड रहे हैं; किंतु इस लडाईमें हमें भारत तथा वहांके हिंदुनिष्ठोंकी सहायता चाहिए । वे इंडियन लो इन्स्टिट्युट, देहलीमें आयोजित ह्युमन राईट डिफेन्स इंटरनेशनलके चौथे अंतरराष्ट्रीय परिषदमें बांग्लादेशके हिंदुओंकी स्थिति, इस विषयपर वक्तव्य दे रहे थे । उस समय श्री. घोषने उपस्थित व्यक्तियोंको प्रोजेक्टरद्वारा स्लाईड शोके माध्यमसे बांग्लादेशमें हिंदुओंपर होनेवाले आघातोंका प्रसारण किया ।

अधिवक्ता घोषने आगे बताया,

१. यहां हिंदु स्त्रियोंपर प्रत्येक दिन बलात्कार होते ही हैं ।
२. ऐसे समय यदि पुलिसमें परिवाद प्रविष्ट करनेका प्रयास किया गया, तो परिवाद प्रविष्ट करनेके लिए पुलिस टालमटोल करती है । उन्हें बहुत बार विनती करनी पडती है ।
३. यदि परिवाद प्रविष्ट किया गया, तो पीडित स्त्री पुलिस थानेमें साक्ष देनेके लिए नहीं आ सकती, साथ ही ऐसा नीच कृत्य करनेवालेको दंड भी नहीं दिया जाता।
४. बलात्कारके विरोधमें वहांके न्यायालयने १६ कानून बनाए हैं; किंतु उनके उतने सक्षम नहीं होनेके कारण बलात्कारोंकी संख्या प्रतिदिन बढती जा रही है ।
५. एक घटनामें किसी धर्मांधकी मृत्यु हुई, इसलिए वहांके ३५ हिंदुओंको अकारण इस घटनामें फंसाया गया तथा उन्हें कारागृहमें बंदी बनाया गया।
६. मैंने इस बातका विरोध किया; इसलिए धर्मांधोंने संतप्त होकर न्यायालयमें ही मुझपर आक्रमण किया ।
७. हम अपने जीवनको दांवपर लगाकर बांग्लादेशके हिंदुओंके मानवाधिकार हेतु लड रहे हैं । इस लडाईमें आपका भी सहयोग आवश्यक है ।

हिंदू जनजागृति समितिके श्री. संजीव कुमार तथा श्री. दैवेश रेडकरने इस कार्यक्रमसे पूर्व अधिवक्ता श्री. रवींद्र घोषसे भेंट कर उन्हें अंग्रेजी भाषाका सनातन पंचाग २०१४ भेंट दिया ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *