Menu Close

भारतीय संस्कृतिको अपकीर्त करनेवालोंके विरुद्ध सफलतापूर्वक लडाई लडकर हिंदुत्वकी रक्षा करनेवा

पौष शुक्ल पक्ष १, कलियुग वर्ष ५११५


आज बेलगांवमें आयोजित हिंदू धर्मजागृति सभामें श्रीराम सेनाके संस्थापक अध्यक्ष श्री. प्रमोद मुतालिक उपस्थित व्यक्तियोंका मार्गदर्शन करनेवाले हैं । श्री. मुतालिक तथा सनातन संस्था, एवं हिंदू जनजागृति समितिका संबंध केवल ‘हिंदुत्व’, इस एक ही घटकके कारण घनिष्ठ बन गया है । अभीतक श्री. मुतालिक सनातन संस्थाके विषयमें व्यक्त गौरवोद्गार तथा बोलते समय प्रकट होनेवाले धर्माभिमानके विषयमें जानकारी लेते हैं । 

१. आध्यात्मिक अधिष्ठान होनेके कारण ही सनातनका कार्य तीव्र गतिसे बढ रहा है ! : सनातन संस्थाके संस्थापक प.पू. डा. जयंत आठवलेजीने अध्यात्मप्रसारद्वारा समाजमें बडी मात्रामें परिवर्तन किया है । सनातन संस्था एक आध्यात्मिक अधिष्ठान होनेके कारण ही आज उनका कार्य बढ रहा है । – श्री. प्रमोद मुतालिक (९.५.२०११)

२. रामनाथी आश्रमका दर्शन अविस्मरणीय है तथा प.पू. गुरुदेवके आशीर्वादसे उत्तम पद्धतिसे सिद्ध साधकोंद्वारा किया गया अतिथिसत्कार पसीजनेवाला ! : सनातन आश्रमका दर्शन अविस्मरणीय तथा प्रेरणादायी था । सच्चे अर्थोंमें आधुनिक तंत्रज्ञानसे युक्त होते हुए भी आश्रममें कहीं अहंकार अनुभव नहीं होता । आश्रमके साधकोंने मुसकुराकर सबका स्वागत किया, विनम्रता तथा मधुरतासे उनका बोलना साथ ही उनका अतिथिसत्कार किसी भी व्यक्तित्वको पसीजनेपर बाध्य करेगा, ऐसा ही है । अपने-अपने विभागमें निरंतर सेवारत होकर भी किसीके मुंहपर थकान नहीं दिखती । इसका कारण साधकोंकी आध्यात्मिक शिक्षा, नामजप तथा प.पू. गुरुदेवके आशीर्वाद हैं ! अधिवेशन आयोजित करनेका निर्णय उचित ही है । – श्री. प्रमोद मुतालिक (अखिल भारतीय हिंदू अधिवेशन तथा आश्रमके विषयमें दिया गया अभिप्राय)
३. सनातन संस्था तथा अभिनव भारत इन संगठनोंपर बंदी लगानेसे कांग्रेसका विनाश निश्चित ! – श्री. प्रमोद मुतालिक (दैनिक सनातन प्रभात, (९.१०.२०११))
४. पाश्चात्त्योंके सारे ‘डे ’ का हम विरोध करनेवाले हैं !
‘डे’ संस्कृति हमारी नहीं, यह बात हिंदुओंको ध्यानमें रखनी चाहिए । रोज डे, जीन्स डे,  फैडशिप डे, टाई डे, ब्लैक एन्ड वाईट डे, ऐसे अनेक पाश्चात्त्य डे के कारण हिंदू समाज खोखला होता जा रहा है । प्रेम करना चूक नहीं । प्रेम अटूट बंधन होता है । जो पति-पत्नी अथवा भाई -बहनमें दिखाई देता है । प्रेम अर्थात पवित्र भावनाओंका प्रवाह ! यह प्रेम कोई भी दिनांक अथवा दिन निश्चित कर प्रदर्शित करनेकी आवश्यकता नहीं । ऐसा करना शुद्ध नाटक है । यह प्रेम नहीं, काम (वासना) है । ‘वेलेंटाईन डे’ के माध्यमसे हिंदुद्रोही अंतरराष्ट्रीय समुदाय भारतकी पारिवारिक व्यवस्था तोडना चाहता है । यह एक षड्यंत्र है । वे हमारी ‘मातृदेवो भव’ संस्कृतिको अपकीर्त करना चाहते हैं । श्रीराम सेना १० वर्ष पूर्वसे इसके विरुद्ध लडाई लड रही है । हम पाश्चात्त्योंके सभी डे का विरोध करनेवाले हैं । उस विषयमें जगजागृति करनेवाले हैं । 
५. हिंदु राष्ट्रके विषयमें विशाल विचार करनेकी सद्बुदि्ध प्राप्त होना, भारतमाता तथा देवदेवताओंकी कृपा !
१. हिंदु राष्ट्र हमारा एकमेव तथा अंतिम लक्ष्य है । 
२. हिंदुओंपर आतंकवाद, धर्मांतर, पाश्चात्त्यीकरण, गोहत्या जैसे होनेवाले धार्मिक तथा सांस्कृतिक आक्रमणोंका विरोध करना ही हमारा कार्य होगा । 
३. युवकोंमें राष्ट्रभक्ति बढाना, यह एक उपक्रम हम हाथमें लेनेवाले हैं । युवकोंमें प्रांत, भाषा तथा जाति, ये भेद नष्ट कर राष्ट्रभावना तथा राष्ट्रीयता उत्पन्न करना, अब प्राथमिकतासे हमारा कार्य होगा । 
ऐसा विशाल विचार करनेकी सद्बुदि्ध प्राप्त होना, केवल भारतमाता तथा हमारे देवीदेवताओंकी कृपा है, ऐसा मैं समझता हूं । हमारे कार्यको देवदेवताओंके आशीर्वाद हैं । हमारे हेतु आप जैसे (हिंदू जनजागृति समिति जैसे ) संगठनका समर्थन आधारस्तंभ है । आईए, हम सब मिलकर शीघ्रसे शीघ्र हिंदु राष्ट्रका संकल्प साकार करें । – श्री. प्रमोद मुतालिक 
श्री. प्रमोद मुतालिक जैसे प्रत्येक हिंदूको कर्तव्य समझकर हिंदुसंगठनका कार्य करना आवश्यक है !
श्री. प्रमोद मुतालिक हिंदुत्व हेतु त्याग कर रहे हैं, ऐसा कहा जाता है; किंतु मैं उसे मेरा कर्तव्य ही समझता हूं । यह कर्तव्य समझकर प्रत्येक हिंदुको आज हिंदुसंगठनका कार्य करना आवश्यक है । – श्री. प्रमोद मुतालिक, संस्थापक अध्यक्ष, श्रीराम सेना. (९.१०.२०११)

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *