Menu Close

नांदेड (महाराष्ट्र) में लव जिहाद : पिछले १५ दिन में ४० हिन्दु युवतिआेंका धर्मपरिवर्तन कर किया निकाह

  • महाराष्ट्र के नांदेड में अनेक प्रकरण उजागर

  • लव जिहाद के माध्यम से हिन्दू युवतियों को भगाना जारी !

love_jihadनांदेड – नांदेड शहर में तथा जनपद में हिन्दू युवतियों को विशेषरूपसे महाविद्यालयीन युवतियों को ‘लव जिहाद’ के चंगुल में पंâसाकर उनका धर्मपरिवर्तन करनेवाला धर्मांधों का गुंट सक्रिय हुआ है । गत पंधरा दिनों में  इस प्रकार की ४० घटनाएं सामने आई हैं । (यदि ऐसा है, तो सामने न आनेवाली घटनाओं के संदर्भ में क्या कर सकते हैं ? इससे यह स्पष्ट होता हैै कि, नांदेड में धर्मांधों द्वारा नियोजनबद्धता से ‘लव जिहाद’ का षडयंत्र रचाया गया है । इस स्थिती में परिवर्तन लाने हेतु हिन्दू राष्ट्र की स्थापना अनिवार्य है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात) स्थानीय ‘नांदेड न्यूज लाइव’ के संकेतस्थल पर इस संदर्भ का सविस्तार समाचार लगातार प्रकाशित किया जा रहा है ।

१. नांदेड शहर में गत २ मासों से हिन्दू युवतियों को अपने प्यार के चंगुल में फंसाकर पृथक प्रलोभन दिखाकर धर्मपरिवर्तन करने के लिए विवश किया जाता है ।

२. उच्चशिक्षित हिन्दू युवतियों को अपने चंगुल में फंसाना, उनके साथ निकटता बढाना ऐसे प्रकार धर्मांध कर रहे हैं । श्रीनगर, फरांदेनगर, बाबानगर इत्यादि क्षेत्र के युवतियों को अपने चंगुल में पंâसाने के प्रकार हालही में सामने आए हैं ।

३. शहर के मालेगांव पथपर साईकृपा अपार्टमेंट से २० अप्रैल को धर्मांध शेख आदिल अब्दुल खादर, शेख अब्दुल खादर शेख मेहबूब तथा उसकी पत्नी, यासीन अब्दुल बारी अब्दुल खादर तथा उसकी पत्नी, अब्दुल बाशीद अब्दुल खादर, तनवीर अहमद अब्दुल खादर इन सभी धर्मांधों ने मेरी लडकी को  बलपूर्वक धर्मपरिर्वन के उद्देश्य से पलायन कर उसे बंदी बनाया है, ऐसा परिवाद हिन्दू लडकी के पिता ने भाग्यनगर पुलिस थाने में प्रविष्ट किया है ।

४. दूसरी ओर शेख आदिल अब्दुल खादर दो दिनों से गुम हो जाने का परिवाद उसके पिता ने शिवाजीनगर पुलिस थाने में पंजीकृत किया है । (इससे यह स्पष्ट होता है कि, धर्मांध परिवार एक-दूसरे के कुकृत्य में सहयोगी होते हैं ! ‘घरवापसी’ के सूत्र पर शोरगुल मचानेवाले राजनीतिक दल ऐसी घटनाओं के समय क्यों चुप बैठते हैं ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

५. यह बात हिन्दूत्वनिष्ठों ने पुलिस के सामने रखकर भी पुलिस हिन्दुत्वनिष्ठों को ही धमका रहे हैं । इस संदर्भ में शिवसेना के जनपन प्रमुख श्री. मिलिंद देशमुख, श्री. भुजंग पाटिल, शहरप्रमुख दत्ता कोकाटे, पप्पू जाधव ने यह आवाहन किया कि, ‘हिन्दू महिलाओं को समय आनेपर धर्मांधों के साथ लडने की सिद्धता रखनी चाहिए, हम उन्हें सहकार्य करेंगे ।’ (हिन्दुओं की रक्षा हेतु नेतृत्व करनेवाली शिवसेना का अभिनंदन ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

६. हिन्दुओं के दबाव के पश्चात् ही पुलिस ने परिवाद प्रविष्ट करवाया । आदिल तथा उसके पिता को पुलिस ने बंदी बनाया है । इन दोंनों को १ दिन पुलिस कोठरी में रखने के आदेश न्यायदंडाधिकारी द्वारा प्राप्त हुए हैं ।

७. उस जांच में यह बात स्पष्ट हुई है कि, अब्दुल के पिता का किराणा सामान का दुकान है । वहां यह युवति आती थी । उस समय आदिल ने उसे अपने प्यार के चंगुल में फंसाकर धर्मपरिवर्तन करने के लिए विवश किया । तत्पश्चात् उसका नामकरण आलिया फातेमा कर उसके साथ विवाह किया है । (हिन्दुओ, आप के निकट के हिन्दू युवतियों को यह जानकारी प्रदान करें तथा ‘लव जिहाद’ के दुष्परिणामों के संदर्भ में भी उन्हें बताएं ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)


हिंदु जनजागृति समिति द्वारा आयोजित अखिल भारतीय हिंदु अधिवेशन में लव्ह जिहाद से सामना करने के लिए क्या करना आवश्यक है, इसके बारे में भारतभर के हिन्दू नेताआें ने मार्गदर्शन किया है ।
हिन्दू जनजागृति समिति के यूट्यूब चैनल पर ‘फाइट लव्ह जिहाद’ प्लेलिस्ट में रखे वीडिओज का अवश्य लाभ लें । इसके लिए आगे दी गई लिंक पर भेंट दें : goo.gl/9kRUwY

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *