वासनांध जिहाद !
लखनऊ – गाजियाबाद जिल के कस्बा मसूरी में एक मीट फैक्ट्री में काम करने वाली बिजनौर की युवती को तीन युवक नौकरी दिलाने बहाने कार में अगवा कर ले गए और दुष्कर्म किया। यह लोग कल दोपहर युवती को मेरठ के गांव अजराड़ा के जंगल पास छोड़ कर भाग गये।
बिजनौर के धामपुर निवासी युवती गाजियाबाद के मसूरी में एक मीट फैक्ट्री में काम करती है। युवती ने बताया कि बुधवार दोपहर उसे वसीम नाम के लड़के ने फोन किया जो कुछ दिन पहले तक इसी फैक्ट्री में काम करता था। वसीम ने युवती को दूसरी फैक्ट्री में काम दिलाने की बात कहकर बुलाया और अपनी बाइक पर बैठाकर गाजियाबाद ले गया। जहां उसने युवती को फिल्म दिखाने की बात कही। इसके बाद आरोपी वसीम ने फोन कर कार सवार अपने दो अन्य दोस्तों को बुला लिया इसके बाद इन लोगों ने युवती को जबरन कार में डाल लिया और उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाई। जिसमें नशीला पदार्थ मिला था जिससे वह बेहोश हो गई। पीडि़ता ने बताया कि जब उसे रात में होश आया तो वह जंगल में थी। तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। कल दोपहर आरोपी युवती को गांव अजराड़ा के पास जिसौरी तिराहे के पास खेतों में छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस ने पीडि़ता से घटना की जानकारी ली। एसओ वसीम खान ने बताया कि तहरीर पर आरोपी वसीम निवासी गांव सरूरपुर थाना गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ व इस्माइल तथा एक अज्ञात सहित तीन लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर युवती को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया है।
स्त्रोत : जागरण