Menu Close

’हिन्दू राष्ट्र’ स्थापित करने हेतु होनेवाले चतुर्थ अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन में नासिक के हिन्दुुत्वनिष्ठ सम्मिलित होंगे !

सर्वश्री प्रवीण नाईक एवं उनके बार्इं ओर दीपक बैरागी, सुनील घनवट एवं अधिवक्ता पी.आर.गीते

नासिक – यहां के कॉलेज रोड के निर्माण भवन के सभागृह में आयोजित पत्रकार परिषद में हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र राज्य संगठक श्री. सुनील घनवट ने जानकारी दी कि गोवा, रामनाथी के श्री रामनाथ मंदिर के विद्याधिराज सभागृह में १२ जून से हिन्दू राष्ट्र स्थापित करने हेतु चतुर्थ अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन हो रहा है । इस अधिवेशन में नासिक के हिन्दुुत्वनिष्ठ भी सम्मिलित होंगे । इस अवसर पर अधिवक्ता श्री. पी.आर.गीते एवं अखिल भारतीय वैष्णव परिषद के महाराष्ट्र सचिव श्री. दीपक बैरागी उपस्थित थे ।

समिति के श्री. प्रवीण नाईक ने पत्रकार परिषद का उद्देश्य बताया । तदुपरांत श्री. घनवट ने अधिवेशन का उद्देश्य एवं महत्त्व स्पष्ट किया ।

श्री. घनवट ने कहा कि हिन्दुओं की सभी समस्याओं पर समाधान है, ‘हिन्दू राष्ट्र’ की स्थापना समिति द्वारा आज तक वैधानिक मार्ग से पंढरपुर देवस्थान की भूमि वापिस ली गई । जलगांव का पांडववाडा हिन्दुओं के लिए खोल दिया गया ।

अधिवेशन में जानेवाले मानदों का मनोगत !

अखिल भारतीय वैष्णव परिषद के महाराष्ट्र सचिव श्री. दीपक बैरागी ने कहा कि मंदिरों पर होनेवाले विविध आक्रमणों के विरुद्ध वैधानिक रूप से लडना कैसे संभव है, यह सीखने हेतु मैं अधिवेशन में जा रहा हूं । इसके माध्यम से धर्मकार्य में अधिकाधिक सहभाग बढाने का मेरा प्रयास रहेगा । अधिवक्ता श्री. पी.आर.गीते ने कहा कि मैं हिन्दू हूं एवं हिन्दुुत्व के लिए लडाई करना मेरा कर्तव्य है, इसका भान रखकर हिन्दुुत्वनिष्ठों की सहायता के लिए मैं अधिवेशन में उपस्थित रहूंगा । अधिकाधिक अधिवक्ताओं को संगठित करने का मेरा प्रयास रहेगा !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *