Menu Close

हिंदू जनजागृति समितिद्वारा राऊरकेला (ओडिसा)के भारतीय तंत्रविज्ञान संस्थामें राष्ट्ररक्षा विष

पौष शुक्ल पक्ष १२, कलियुग वर्ष ५११५


भुवनेश्वर- राऊरकेलाके भारतीय तंत्रविज्ञान संस्थामें (नेशनल इन्स्टिट्युट ओफ टेक्नोलोजीमें ) राष्ट्रकी सद्यस्थितिका कारण तथा उनपर उपाययोजना, इस विषयपर व्याख्यान आयोजित किया गया था । हिंदू जनजागृति समितिके श्री. प्रकाश मालोंडकरने ध्वनिचित्र-चक्रिकाकी सहायतासे इस विषयपर मार्गदर्शन किया । उस समय पदव्युत्तर शिक्षा प्राप्त करनेवाले २२ छात्र उपस्थित थे । उन छात्रोंने मासमें न्यूनतम एक बार ऐसा मार्गदर्शन आयोजित करनेकी सिद्धता प्रदर्शित की । व्याख्यानके पश्चात छात्रोंने जिज्ञासा हेतु सनातन-निर्मित अध्यात्मशास्त्र विषयक ग्रंथ देखे तथा कुछ छात्रोंने खरीदे भी । 

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *