पौष शुक्ल पक्ष १२, कलियुग वर्ष ५११५
|
बांग्लादेश – बांग्लादेश सरकार ने हिंदुओं पर हमला करने वालों पर कार्रवाई करने के स्थान पर ट्रिब्यूनल गठित किया है। ये हमलों की जांच कर आतंक विरोधी कानून के तहत हमलावरों को दंडित करेगा।
ट्रिब्यूनल गठित करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सुप्रीम कोर्ट के परामर्श पर कानून मंत्रालय ने यह पहल की है। गृह सचिव सी. क्यू. मुश्ताक ने बताया कि पांच जनवरी के बाद अल्पसंख्यकों पर हमला करने वाले दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया गया है।
दोबारा हमले रोकने के लिए बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के जवानों को क्षेत्रों में तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों पर हमले रोकने में नाकाम रहने पर कई उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को हटा दिया गया है।
सामाजिक समितियों व जिला प्रशासन को हिंदुओं को हरसंभव मदद पहुंचाने का निर्देश दिया गया है।
स्त्रोत : निती सेन्ट्रल