Menu Close

मध्यप्रदेश में लव-जिहाद – शादी का झांसा देकर जिहादी आबिद खानने किया दुष्कर्म, बाद में वीडियो बनाकर धमकाया

हिन्दू युवतीआें, जिहादीयों के इस षडयंत्र को रोकने का एक ही उपाय है : स्वरक्षा हेतु प्रशिक्षण ले !

जबलपुर (मध्य प्रदेश) : गढ़ा क्षेत्र में रहने वाली एक आदिवासी छात्रा को प्रेमजाल में फंसा कर उसके साथ दुराचार करने के बाद उसका एमएमएस बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। अपने-आप को रसल चौक निवासी अभिषेक कोष्टा बताकर आबिद खान ने पहले तो छात्रा को शादी का झांसा दिया और फिर उसके साथ दुराचार किया।

२५ अप्रैल २०१४ से करीब एक साल तक आबिद ने अपनी पहचान छुपाये रखी और फिर उसे अपना सही नाम आबिद बताकर उसे वीडियो इंटरनेट पर जारी करने की धमकी दी। आबिद की असलियत उजागर होने तथा ब्लैकमेल करने की धमकी से परेशान छात्रा ने गढ़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है । उसका कहना है कि आबिद से उसकी मुलाकात एक विवाह समारोह में हुई थी। नाई का पेशा अपनाने वाले आबिद ने एक साल तक उसका दैहिक शोषण किया। उसने शादी का वायदा कर रखा था और जब असलियत सामने आ गई तो वह बदनाम करने की धमकी देने लगा। छात्रा को जानकारी नहीं थी कि आबिद ने उसकी अश्लील वीडियो भी बना रखी है। उसने आबिद से संबंध नहीं रखने की कोशिश की तो वह उसे बदनाम करने लगा।

बीकॉम की छात्रा ने इस मामले की जानकारी अपने परिवारजनोंको दी और फिर हिम्मत जुटाकर पुलिस की शरण ली। पुलिस ने इस मामले में दुराचार का प्रकरण दर्ज करने के अलावा एसटी एक्ट का भी मामला दर्ज कर बहोराबाग क्षेत्र के रहने वाले आबिद की खोजबीन प्रारम्भ कर दी है।

लव जिहाद का आरोप

इधर इस मामले को लव जेहाद बताते हुए धर्मसेना ने इस मामले में आरोपी आबिद को गिरफ्तार करने की मांग की है। धर्मसेना के सर्वश्री योगेश अग्रवाल, अरविंद बाबा, कमलेश कनोजिया, मान सिंह परिहार ने कहा है कि ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि रोक लग सके।

स्त्रोत : दैनिक भास्कर

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *