Menu Close

हिंदुनिष्ठोंकी सतर्कताके कारण (हिंदु) अल्पवयीन लडकीपर बलात्कार तथा अपहरण करनेवाला धर्मांध पुल

पौष शुक्ल पक्ष १३, कलियुग वर्ष ५११५

  • हिंदुओ, धर्मशिक्षाके अभावके कारण आपकी तथा आपकी बेटीकी स्थिति बुरी हो गई है !

  • धर्मांधोंके लव जिहादसे बचानेके लिए आपकी लडकीको धर्मशिक्षा प्राप्त करना अनिवार्य है !

  • वैद्यकीय जांचके पश्चात लडकीपर ४ बार बलात्कार होनेकी बात स्पष्ट

मुंबई – उत्तरप्रदेशके धर्मांध इलियास मोहम्मदने (आयु १६ वर्ष) एक अल्पवयीन हिंदु लडकीको विवाहका प्रलोभन दिखाकर उसपर बलात्कार किया । (इस घटनाद्वारा यह सिद्ध होता है कि वासनांधतामें अल्पवयीन धर्मांध भी प्रथम पंक्तिमें होते हैं ! संपादक, दैनिक सनातन प्रभात) तदुपरांत सतर्क हिंदुनिष्ठ श्री. रामप्रकाश गुप्ता, अधिवक्ता सिद्धेश पाटिल, विहिंपके श्री. निलेश जोशीके साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बजरंग दल, हिंदू जनजागृति समिति इन संगठनोंके कार्यकर्ताओंके कारण उस लडकीका अपहरण कर उसे कुर्र्ला, मुंबईमें संबंधित व्यक्तियोंके पास ले जानेका उसका प्रयास विफल हुआ । (वास्तवमें ऐसे सतर्क धर्माभिमानी ही हिंदु धर्मकी खरी शक्ति हैं ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात) इस लव जिहादकी घटनामें अल्पवयीन लडकी तथा उसके परिवारद्वारा रबाळे (नई मुंबई)के पुलिस थानेमें इलियास मोहम्मदके विरोधमें परिवाद प्रविष्ट किया गया है ।

सविस्तार समाचार यह है कि …

१. हिंदु लडकीको लेकर इलियास रेलद्वारा उत्तरप्रदेशसे कुर्ला आ रहा था ।

२. उसी समय रेलमें यात्रा करनेवाले सतर्क हिंदु श्री. रामप्रकाश गुप्ताको उन दोनोंकी हलचल संदेहास्पद प्रतीत होने लगी । श्री. गुप्ताद्वारा उन दोनोंके साथ प्यारसे बातें करनेका प्रयास करनेपर उस लडकेने अपना उपनाम पांडे बताया तथा साथेवाली लडकीको अपनी बहन । (यह है धर्मान्धोंकी धूर्तता ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात) तत्पश्चात किसीको एक संपर्क करना है, ऐसा बोलकर इलियासने श्री. गुप्तासे उनके भ्रमणभाषकी मांग की । भ्रमणभाषपर बातें करते समय उसकेद्वारा `सलाम वालेकुम’, ये शब्द उच्चारण करनेके कारण श्री. गुप्ताको उसके मुसलमान होनेकी निश्चिती हुई । तदनंतर वे उन दोनोंको लेकर ठाणाके अपने घर आए । उनके खाने पीनेका प्रबंध किया । तदुपरांत उन्हें रबाले पुलिसके अधिकारमें दिया । (यदि श्री. गुप्ताके समान सतर्क एवं जागृत हिंदू सर्वत्र होंगे, तो सर्वत्र घटनेवाले धर्मविरोधी कृत्योंपर प्रतिबंध लगेगा ! सर्वत्रके हिंदुओंको श्री. गुप्ताद्वारा सीख लेनी चाहिए ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

३. इसी कालावधिमें मुसलमान लडकेके, कुर्ला निवासी संबंधितव्यक्तियोंने उसे बचाने हेतु उत्तरप्रदेशके बस्ती गांवके पुलिस थानेमें इलियासके लापता होनेका परिवाद प्रविष्ट किया । ( धर्मांध निरंतर ऐसे प्रकरण करते ही रहते हैं । उलटा चोर कोतवालको डांटे ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात); किंतु इस प्रकरणका पता चलते ही विश्व हिंदु परिषदके जनपद गोरक्षा प्रमुख श्री. निलेश जोशी, श्री. उद्धव खराडे तथा अधिवक्ता सिद्धेश पाटिलने उस लडकीके भाई तथा चाचाको बुलाया । साथ ही रबाळे पुलिसवालोंको लडकीपर होनेवाले अत्याचारोंकी ओर गंभीरतासे ध्यान देनेके लिए बाध्य किया । हिंदु अल्पवयीन लडकीको न्याय प्राप्त हो, इसलिए भाजपाके श्री. विशाल मोहिते तथा अखिल भारतीय सेनाके अधिवक्ता मोहिते ये दोनों भी अग्रसर थे ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *