पौष शुक्ल पक्ष १३, कलियुग वर्ष ५११५
|
दिल्ली- हाल ही में आम आदमी पार्टी के सदस्य प्रशांत भूषण के जम्मू और कश्मीर पर दिए बयान के खिलाफ कश्मीरी पंडितों ने जंतर-मंतर पर धरना दिया।
दिल्ली-एनसीआर से आए लोगों ने कहा कि बयान देने से पहले प्रशांत को कश्मीर, कश्मीरी पंडितों और वहां रह रहे लोगों की समस्याओं के बारे में जानकारी लेनी थी।
धरने को संबोधित करते हुए नानजी रैना ने कहा, ‘अफसोस की बात है कि समस्याओं को समझने और सुलझाने के बजाय बेतुके बयान दे रहे हैं।’
उन्होंने कहा कि लोग आतंक की चपेट में आकर मरने वालों या कश्मीर से विस्थापित सात लाख कश्मीरी पंडितों के बारे में क्यों नहीं पूछते, लोगों की आर्थिक स्थिति पर क्यों नहीं बात करते।
स्त्रोत : अमर उजाला