पौष शुक्ल पक्ष १४, कलियुग वर्ष ५११५
भाजपाद्वारा इतने वर्षोंतक यह मांग क्यों नहीं की गई !
नई देहली – देहली विधानसभाके विपक्षनेता डॉ. हर्षवर्धनने विधानसभामें पाकिस्तानसे भारत आए हिंदुओंका सूत्र उपस्थित किया । डॉ. हर्षवर्धनने देहली सरकारसे पिछले दस दिनोंसे जंतरमंतरमें धरना आंदोलन करनेवाले हिंदुओंकी अत्यावश्यक जरूरतें पूरी करनेकी मांग की । इस समय उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ‘केंद्रीय गृह मंत्रालयने देहली सरकारको निर्देश देकर भी ‘आम आदमी पक्ष’ इस प्रश्नके प्रति उदासीन है ।’
डॉ. हर्षवर्धनने कहा, ‘’पिछले दस दिनोंसे पाकिस्तानसे आए १४७ हिंदु देहलीके जंतरमंतरमें धरना आंदोलन कर रहे हैं । सभीको कडाकेकी ठंडमें खुले वातावरणमें रहना पड रहा है एवं उसमें अनेक लोग बीमार होगए हैं । पाकिस्तानमें इन लोगोंके लिए व्यवसाय करना तथा त्यौहार मनाना कठिन हो गया है तथा उनके प्राण भी संकटमें पड गए हैं । इतनाही नहीं, अपितु वहां अंतिम संस्कार करना भी बडी समस्या बन गई है । पाकिस्तानके नगरोंमें ‘हिंदु लडकियोंका अपहरण एवं बलप्रयोग कर धर्मपरिवर्तन’ करनेके संदर्भमें सहस्रों घटनाओंके विषयमें पुलिस थाने एवं न्यायालयमें परिवाद प्रविष्ट करनेपर भी इसपर अबतक कोई कार्यवाही नहीं की गई है । आजकल पाकिस्तानसे ४८० हिंदु भारतमें आए; परंतु वे भी पुनः वहां जानेकी सिद्धतामें नहीं हैं । अतः इस संदर्भमें सरकार कदम उठाकर त्वरित न्याय दे ।’’
डॉ. हर्षवर्धनने देहली विधानसभामें खेद व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रश्नके संदर्भमें विश्व हिंदु परिषदने नगर विकासमंत्री मनीष सिसोदियासे निरंतर संपर्क करनेका प्रयास किया तथा मुख्यमंत्री केजरीवालको निवेदन देनेके लिए उनके जनसंपर्क विभागसे इ-मेल उपलब्ध करा देनेकी विनती की । परंतु अबतक कोई नहीं मिला ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात