पौष शुक्ल पक्ष १४, कलियुग वर्ष ५११५
वर्धा : भारत आए सभी शरणार्थी हिंदुओंका पुनर्वसन तथा उन्हें नागरिकता प्राप्त हो, इस हेतु यहां हिंदू जनजागृति समिति तथा अन्य हिंदुत्ववादी संगठनोंकी ओरसे जिलाधिकारी कार्यालयके सामने आंदोलन किया गया । इस अवसरपर ३५ धर्माभिमानी उपास्थित थे ।
हिंदू जनजागृति समितिकी श्रीमती भार्गवी क्षीरसागरद्वारा पाक तथा बांगलादेशमें हिंदुओंपर होनेवाले अत्याचारोंके विषयमें बताकर उपास्थित लोगोंका प्रबोधन किया गया । सावरकर प्रबोधिनीके महाराष्ट्र उपाध्यक्ष श्री. राम देशपांडेने कहा, `इस देशमें जो समाज बहुसंख्य होता है, वह उस देशका राष्ट्रवाद होता है । यह देश हिंदुओंका, इस देशका राष्ट्रवाद हिंदुत्व है ।’ इस अवसरपर सरपंच संगठनके अध्यक्ष प्रा. श्री. धर्मेंद्र राऊत तथा अन्य धर्माभिमानी हिंदू उपस्थित थे ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात