Menu Close

दाऊद को पकड़ने के लिए बना ये प्लान

पौष शुक्ल पक्ष १४, कलियुग वर्ष ५११५


दिल्ली – पाकिस्तान में छिपे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को भारत लाने की कोशिशों के तहत उसे किसी तीसरे देश को सौंपा जा सकता है। ताकि इस तीसरे देश के जरिए उसे भारत लाया जा सके।

दाऊद को भारत लाने की अंदरखाने चल रही ठोस मुहिम में अमेरिका सहित कई देशों की सरकार मदद कर रही हैं।

इसी सिलसिले में विदेश मंत्रालय के कम से कम चार चुनिंदा अधिकारी पिछले दिनों मध्य पूर्व और खाड़ी के देशों के कई दौरे कर चुके हैं।

अमेरिका का होम लैंड सिक्योरिटी विभाग अपनी अन्य एजेंसियों के साथ दाऊद की हरकतों पर लगातार नजर रख रहा है।

कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सरकार ने भी बैक चैनल से इस मामले में भारत को मदद का भरोसा दे रखा है।

सरकारी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए सरकार दाऊद को चुनाव से पहले भारत लाना चाह रही है। हालांकि पाकिस्तान ने एक बार फिर औपचारिक तौर पर कहा है दाऊद वहां नहीं है। लेकिन पाकिस्तान की इस दलील को भारत और अमेरिका तूल नहीं दे रहे।

गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कि मई २०१३ की अमेरिकी यात्रा के दौरान होमलैंड सिक्योरिटी विभाग के प्रमुख जेनेट नेपॉलिटीनो के साथ दाऊद के संबंध में लंबी बातचीत हुई थी।

नेपॉलिटीनो ने दाऊद को भारत के सुपुर्द करने की मुहिम में पूरा साथ देने का वादा किया है।

गृह मंत्रालय के उच्चपदस्थ सूत्रों ने बताया कि अमेरिका दाऊद की लोकेशन को लेकर लगातार ताजा जानकारी भारत को दे रहा है। योजना यह है कि आतंकी अबू जुंदाल की तर्ज पर दाऊद को भी किसी तीसरे देश को सौंपा जाए।

इसके लिए भारतीय अधिकारी उन देशों के दौरे कर रहे हैं जहां डॉन को सौंपे जाने की संभावना बन सकती है। हालांकि सूत्रों ने उन देशों के नाम का खुलासा नहीं किया है।

सूत्रों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय आतंकवादियों पर शिकंजा कसने के बाबत भारत और अमेरिका ने करार किया है और अब जल्द ही इसका बेहतर परिणाम मिलने की उम्मीद दिख रही है।

गौरतलब है कि अमेरिका ने २००३ से दाऊद को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कर रखा है।

मोस्ट वांटेड है दाऊद

१९९३ के मुंबई बम विस्फोटों का मास्टर माइंड दाऊद इब्राहिम भारत का सर्वाधिक वांछित आतंकवादी है। उसके खिलाफ इंटरपोल ने रेड कार्नर नोटिस जारी कर रखा है।

अमेरिका के मुताबिक दाऊद के आतंकी संगठन अल कायदा के साथ नजदीकी संबंध हैं। इसी के परिणामस्वरूप अमेरिका ने उसे अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किया है।

हाल ही में पकड़े गए हैं बड़े आतंकी

अबू जुंदाल, फसीह मोहम्मद, अब्दुल करीम टुंडा, यासीन भटकल

स्त्रोत :  अमर उजाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *