Menu Close

राजधानी सहित मध्य प्रदेश के ५० लाख छात्र हुए सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में शामिल !

पौष शुक्ल पक्ष १४, कलियुग वर्ष ५११५


भोपाल (मध्य प्रदेश) : राजधानी सहित प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में आयोजित किए गए सूर्य नमस्कार के इस विशेष समारोह में हजारों स्कूली बच्चों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। तात्याटोपे स्थित मॉडल स्कूल में हुए सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में एक हजार से भी ज्यादा स्कूली छात्रों ने हिस्सा लिया। गौरतलब है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी मॉडल स्कूल में आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन धार प्रवास पर होने के कारण सीएम कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए। सीएम के कार्यक्रम में न पहुंचने के कारण बच्चों में निराशा के भाव दिखाई दिए। 
उधर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने धार जिले के सरदारपुर खेल मैदान में सूर्य नमस्कार किया। राजधानी सहित पूरे प्रदेश में करीब ५० लाख छात्रों ने सामूहिक सूर्य़ नमस्कार कार्यक्रम में हिस्सा लिया। 
इस कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव एसआर मोंटी, राज्य शिक्षा केंद्र आयुक्त रश्मि अरुण सामी, लोकशिक्षण संचालनालय के आयुक्त एसके पाल सहित माशिमं सचिव पुष्पलता सिंह और शहर के अन्य गणमान्य सदस्य शामिल हुए। 
सामूहिक सूर्य-नमस्कार एवं प्राणायाम के इस वृहद आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी जिलों में व्यापक तैयारियां की गई थी। सूर्य-नमस्कार कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं और नागरिकों की अधिक भागीदारी के लिए राज्य शासन ने सभी जिला कलेक्टर और संभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी किए थे।
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने शासकीय नूतन सुभाष स्कूल टीटी नगर में बच्चों के साथ सूर्य-नमस्कार किया।

स्त्रोत : दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *