Menu Close

अंधश्रद्धाविरोधी विधेयक वर्षाकालीन अधिवेशनमें प्रस्तुत करेंगे – हर्षवर्धन पाटील

आषाढ कृ १२, कलियुग वर्ष ५११४

हिंदुओ, अनेक बार विरोध करनेपर भी पुनः पुनः (अंध)श्रद्धाविरोधी विधेयक प्रस्तुत करनेवाले राजनेताओंको हटाकर हिंदू राष्ट्र स्थापित करें !

मुंबई, १५ जून (संवाददाता) – अंधश्रद्धा निर्मूलन कानून बनाने हेतु शासन पिछले अनेक वर्षोंसे प्रयासरत है । आगामी ९ जुलाई २०१२ से आरंभ होनेवाले राज्य वित्त मंडलके वर्षाकालीन अधिवेशनमें वह प्रस्तुत किया जाएगा, ऐसी सूचना संसदीय कार्यमंत्री हर्षवर्धन पाटीलद्वारा यहां प्राप्त हुई है ।

पाटीलने आगे बताया कि, २ सप्ताह चलनेवाले इस अधिवेशनमें १९ विधेयक प्रस्तुत किए जाएंगे । दीर्घ कालसे प्रलंबित अंधश्रद्धाविरोधी विधेयक भी इसमें अतंर्भूत है । तथा वह प्रस्तुत करनेके विषयमें शासनका निश्चय दृढ है । उससे पहले सामाजिक न्यायमंत्री शिवाजीराव मोघे एवं गृहमंत्री रा.रा. पाटीलके साथ चर्चा की जाएगी ।

स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *