Menu Close

ठाणे (महाराष्ट्र) में राष्ट्रीय हिन्दूू आंदोलन: हिन्दुुत्वनिष्ठों द्वारा, ‘सनी लिओन चली जाओ,’ की घोषणाएं

ठाणे में राष्ट्रीय हिन्दूू आंदोलन को उत्स्फूर्त प्रतिसाद !

thane_rhaठाणे के आंदोलन में सम्मिलित धर्माभिमानी

ठाणे – देश में विकृति फैलाकर भारतीय संस्कृति नष्ट करने की इच्छा रखनेवाली, चलचित्र की अश्लील अभिनेत्री, सनी लिओन को देश से निकाल कर उस पर एवं उसके सभी अश्लील जालस्थल पर तत्परता से प्रतिबंध लगाए जाने तथा इस अपराध के लिए उस पर कठोर कार्यवाही करने की मांगों को लेकर १७ मई को यहां के तलावपाळी परिसर में हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन किया । इस अवसर पर शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान, हिन्दू महासभा, शिवसेना, इस्कॉन, हिन्दू राष्ट्र सेना, हिन्दू जनजागृति समिति तथा शिवसम्राट मित्र मंडल इत्यादि संगठनों के ४० से अधिक कार्यकर्ता सम्मिलित हुए थे ।

केंद्रशासन द्वारा देश की अर्थव्यवस्था सुधारने हेतु भक्तों द्वारा मंदिरों में अर्पण किया सोना लेने का धर्मविरोधी निर्णय लागू न हो तथा अंतर्राष्ट्रीय योगदिवस के उपलक्ष्य में किए जानेवाले योगासनों की क्रिया से ‘ॐ’ शब्द न निकालें, इत्यादि मांगें आंदोलन में की गर्इं । इस अवसर पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर उपरोक्त विषयों के संदर्भ में लोगों का प्रबोधन किया गया ।

आंदोलनकारियों ने, ‘सनी लिओन चले जाव, सनी लिओन का अश्लील जालस्थल बंद करें’ इस प्रकार की घोषणाएं कीं । शिवसेना के भूतपूर्व नगरसेवक श्री. दिलीप बारटक्के, हिन्दू महासभा के अधिवक्ता जयेश तिखे, शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के अधिवक्ता चेतन बारस्कर, श्री. अनंत करमुसे, हिन्दू राष्ट्र सेना के श्री. स्वप्नील जागुष्टे, धर्माभिमानी श्री. विष्णु शुक्ल, हिन्दू जनजागृति समिति की रणरागिनी शाखा की श्रीमती अंजली पालन ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया ।

अकोला में भी राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन

अकोला – यहां भी १७ मई को रतनलाल प्लॉट पर राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन किया गया । इस आंदोलन में हिन्दू सहयोग संगठन के संस्थापक एवं अध्यक्ष सर्वश्री अभिजीत मोरे, भाजपा युवा मोर्चा के अकोला तहसील प्रमुख गोपाल काकड, उत्तर भारतीय आघाडी ग्रामीण जिलाध्यक्ष डॉ. राजेश यादव, योग वेदांत समिति के प्रतापभाई विरवाणी, गोरक्षक परमजीतिंसह घुमन, हिन्दू जनजागृति समिति के गजानन अढाव तथा संजय ठाकुर मुख्य रूप से उपाqस्थत थे । आंदोलन को युवकों का उत्स्पूâर्त प्रतिसाद था ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *