Menu Close

केळदी संस्थानके श्री.ष.ब्र. (डॉ.) महेश्वर शिवाचार्य महास्वामीजीद्वारा हिंदू जनजागृति समितिके का

पौष पूर्णिमा, कलियुग वर्ष ५११५


हुबली(कर्नाटक) – २२.१२.२०१३ को हुबलीमें महा हिंदू धर्मजागृति सभा संपन्न हुई । उसमें केळदी संस्थानके श्री.ष.ब्र. (डॉ.) महेश्वर शिवाचार्य महास्वामीजी वक्ताके रूपमें सम्मिलित हुए थे । 

१. धर्मजागृति सभामें सनातन संस्था तथा हिंदू जनजागृति समितिके कार्यकी प्रशंसा करना

सभामें अपने वक्तव्यमें श्री.ष.ब्र.डॉ. महेश्वर शिवाचार्य महास्वामीजीने बताया कि हिंदू जनजागृति समिति तथा सनातन संस्थाके वक्ताओंद्वारा अच्छे सूत्र प्रस्तुत किए गए तथा वे अच्छी प्रकारसे कार्य कर रहे हैं । उन्होंने मंचपर ही समितिके कार्यकर्ताओंका सम्मान किया । साथ ही राष्ट्र एवं धर्मके संदर्भमें हिंदू जनजागृति समिति अच्छा कार्य कर रही है, इसलिए उन्होंने मंचपर ही ११ सहस्र रुपएका धनादेश लिखकर दिया ।

२. धर्मसभामें ही हिंदू जनजागृति समितिकी सहायता करनेका आवाहन किया 

उन्होंने अपने मार्गदर्शनमें बताया, यदि आपको हिंदु राष्ट्र स्थापनाका कार्य करना है, तो आप हिंदू जनजागृति समितिकी सहायता करें । साथ ही उन्होंने समितिके कार्यकर्ताओंको बताया, भविष्यमें कहीं भी आपके कार्यक्रमका आयोजन हो, तो उस समय मुझे भी आंमत्रित करें, वहां मैं अवश्य उपस्थित रहूंगा । साथ ही उन्होंने आर्थिक सहायता करनेकी सिद्धता भी प्रदर्शित की । 

३. समितिकी बैठकके लिए भी उपस्थित रहना 

सभा समाप्त होनेके पश्चात धर्माभिमानियोंके साथ हुई बैठकमें भी स्वामीजी सम्मिलित हुए थे । 
श्रीरामकी कृपाके कारण ही अनेक संत हिंदू जनजागृति समितिके कार्यके साथ सहजतासे जुडे जा रहे हैं, इस बातकी अनुभूति प्राप्त हुई । 
– कु. प्रियांका स्वामी, विजापुर (२३.१२.२०१३)

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *