Menu Close

धर्मकार्य हेतु अधिकांश युवकोंको संगठित करेंगे ! – आनंदा पाटिल

पौष पूर्णिमा, कलियुग वर्ष ५११५

हिंदू जनजागृति समितिद्वारा राजमाता जिजाऊ भोसले तथा स्वामी विवेकांनदकी जयंती मनाना

तानंग (सांगली-महाराष्ट्र) – हिंदू जनजागृति समितिद्वारा तानंग गांवमें १२ जनवरीको राजमाता जिजाऊ भोसले तथा स्वामी विवेकानंदकी जयंती मनाई गई । उस समय मनसेके अध्यक्ष श्री. आनंदा (पिंटू) चंद्रकांत पाटिलने यह आवाहन किया कि धर्मकार्य एवं राष्ट्रकार्य करने हेतु गांवके अधिकांश युवकोंको संगठित करेंगे । हिंदू जनजागृति समितिका कार्य हिंदुओंको जागृत करनेवाला है, अतः उसमें प्रत्येक हिंदूको सम्मिलित होना चाहिए । यह कार्यक्रम मारुति मंदिरमें संपन्न हुआ । 
प्रारंभमें हिंदू जनजागृति समितिके श्री. संतोष देसाईके हाथों प्रतिमापूजन किया गया । श्री. देसाईने यह भी बताया कि किस प्रकार ये दोनों महान व्यक्ति हमारे लिए आदर्श थे तथा उनकी कौनसी बातें आचरणमें लानी चाहिए । साथ ही उस समय सदैवके लिए धर्मशिक्षाका अभ्यास आरंभ करनेका निर्णय भी लिया गया । उस समय शिवसेना शाखाध्यक्ष श्री. लखन पाटिल, श्री. गजानन टोपकरके साथ विभिन्न गणेश मंडलोंके कार्यकर्ता एवं शिवभक्त, इस प्रकार लगभग ५० से अधिक धर्माभिमानी युवक उपस्थित थे । 

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *