भूकंपग्रस्तों के लिए सामग्री लेकर नेपाल को जानेवाले ट्रक के साथ
हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक पू. डॉ. चारुदत्त पिंगळे (दार्इं ओर से तीसरे) तथा अन्य धर्मप्रेमी !
नई देहली – हिन्दू जनजागृति समिति के नेतृत्व में देवभूमि नेपाल सहायता अभियान’ का आयोजन किया गया है । इसके अंतर्गत ६ मई की रात्रि यहां से एक ट्रक नेपाल के भूकंपग्रस्तों के लिए आवश्यक सामग्री लेकर नेपाल के लिए रवाना हुआ । इस ट्रक द्वारा तंबू, अन्नसंग्रह एवं औषधियां भेजी गर्इं । ये सभी सामग्री फेथ फाऊण्डेशन (देहली) एवं गुप्ता ओवरसीज एच.सी. इंडिया प्रायवेट लिमिटेड’ (आग्रा) द्वारा प्रायोजित की गई है । ट्रक की यात्रा निर्विघ्न रूप से होने हेतु हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक पू. डॉ. चारुदत्त पिंगळे के शुभ हाथों ट्रक प्रस्थान करने से पूर्व उसका पूजन किया गया तथा प्रार्थना भी की गई । पू. डॉ. पिंगळे ने इस उपक्रम में स्वयंसेवा के रूप में साqम्मलित ट्रक के चालक श्री. सुनिल एवं श्री. रािंजदर का सम्मान किया ।
सहायता पथक नेपाल की ओर अग्रसर
भूकंपग्रस्तों की सहायता के लिए नेपाल को जानेवाला धर्मप्रेमियों का दल
वाराणसी – देवभूमि नेपाल सहायता अभियान’ में सम्मिलित कार्यकर्ताओं का दल ७ मई को नेपाल के लिए रवाना हुआ । यह दल कतरास (झारखंड) के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय द्वारा प्रायोजित बस से रवाना हुआ । इस में आधुनिक वैद्यों (डॉक्टरों) का भी समावेश है, तथा अन्न, औषधि, कपडे इत्यादि जीवनावश्यक सामग्री भेजी गई है । नेपाल को प्रस्थान करने से पूर्व यहां के सनातन आश्रम के परिसर में इस बस का पूजन किया गया । प्रवास निर्विघ्न रूप से होने एवं कार्य सफलता पूर्वक संपन्न होने हेतु वाराणसी की आराध्य देवता श्री काशी विश्वनाथ के चरणों में प्रार्थना की गई ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात