पुणे (महाराष्ट्र) : हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा किए गए प्रबोधन के पश्चात् पुणे-सातारा मार्ग पर बालाजीनगर के ‘सागर हाईट्स’ इमारत में मुद्रित की गई देवता तथा संतोंके छायाचित्रवाली फरशियां (टाईल्स) दूसरे ही दिन निकाली गर्इं।
इस इमारत के सोपान में लोग पान की पीक न फेंके, इसलिए अनेक वर्षोंसे देवताओंके छायाचित्रवाली फरशियां (टाईल्स) मुद्रित की गई थीं। इस प्रकार से देवताओंका होनेवाला अनादर ध्यान में आते ही समिति के कार्यकर्ताओंने २६ अप्रैल को इस इमारत के स्वामी श्री. वाडकर से भेंट कर उनका प्रबोधन किया।
उन्हें देवताओं के छायाचित्रवाली फरशियां निकालने के संदर्भ में निवेदन भी प्रस्तुत किया। उस समय समिति के कात्रज के धर्मशिक्षण वर्ग के सर्वश्री विनय पाटिल, प्रदीप रुतनर, प्रभाकर शिंदे, भरत शिंदे, युवराज भगत, भागवत काळभोर, चंद्रशेखर घोलप, महादेव सलगर,नीलेश गोरे तथा योगेश डिंबळे उपस्थित थे। (धर्मरक्षा हेतु सक्रिय हुए इन धर्माभिमानियोंका अभिनंदन ! यदि इस प्रकार अन्यत्र के हिन्दू भी सक्रिय हों, तो हिन्दू राष्ट्र की स्थापना शीघ्र ही होगी ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
समितिद्वारा प्रस्तुत निवेदन के कारण श्री. वाडकर ने दूसरे ही दिन अर्थात २७ अप्रैल को इमारत के सोपान में मुद्रित देवताओंके छायाचित्रवाली सभी फरशियां निकाल लीं।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात