Menu Close

संभाजीनगरमें महिला अधिवक्तासे छेडखानी करनेवाले धर्मांधको बंदी बनाया गया !

पौष पूर्णिमा, कलियुग वर्ष ५११५

बहनों, शीलरक्षणार्थ अब धर्माचरणसे आत्मबल एवं स्वसुरक्षा प्रशिक्षणसे देहबल प्राप्त करें !

संभाजीनगर यहांके सिल्लेखाना चौकमें महिला अधिवक्तासे छेडखानी करनेके प्रकरणमें शेख उमेर शेख साबेर एवं शेख आरेफ शेख हबीबको पुलिसद्वारा बंदी बनाया गया । ( कांग्रेस सरकारद्वारा धर्मांधोंकी चापलूसीका ही यह परिणाम है !- संपादक, दैनिक सनातन प्रभात ) उन्हें न्यायालयीन कोठरीमें रखा गया है ।

१. १३ दिसंबर २०१३ को यह अधिवक्ता वाहनसे जाते समय सिग्नल लगनेके कारण वहींपर रुक गर्इं । उनके पीछे दोपहियेपर आए उमेर एवं आरेफने उनकी ओर देखकर अश्लील बोलना आरंभ किया एवं गलेका स्कार्प खिंचा । ( धर्मांधसमर्थक कांग्रेसियोंद्वारा धर्मांधोंकी चापलूसी करनेके कारण धर्मांधोंको इस बातकी  निश्चिती हो गई है कि हमने कुछ भी किया, तो हमारा कोई कुछ बिगाड नहीं सकता । इसीलिए धर्मांधोंका भर मार्गमें महिलाओंसे छेडखानी करनेका साहस बढ गया है । यह स्थिति रोकने हेतु वासनांधोंको कठोर दंड देनेवाले छत्रपति शिवाजी महाराजसमान दृढ राजनेताओंको सत्तामें लाना अनिवार्य है  ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
२. इस घटनासे संतप्त  महिला अधिवक्ताद्वारा पुलिस थानेमें अपराधकी प्रविष्टि की गई । तदुपरांत पुलिसद्वारा उन्हें बंदी बनाया गया । दोनों वासनांधोंद्वारा उनके अधिवक्ताओंके माध्यमसे प्रतिभूतिके लिए दिए प्रार्थनापत्र सरकारी अधिवक्ता राठोडद्वारा अस्वीकार किए गए । ( महिला अधिवक्तासे छेडखानी करनेवाले धर्मांधोंका प्रतिभू प्रार्थना पत्र अस्वीकार करनेवाले सरकारी अधिवक्ता राठोडका अभिनंदन ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *