Menu Close

नेपाल को नहीं मिल रही पर्याप्त विदेशी मदद : यूएन

काठमांडू : संयुक्त राष्ट्र ने शुक्रवार को कहा कि नेपाल को अपेक्षा से कम विदेशी सहायता मिल रही है। संयुक्त राष्ट्र ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से मानवीय सहायता बढ़ाने की अपील की है। नेपाल में संयुक्त राष्ट्र के स्थानीय समन्वयक जैमी मैकगोल्डरिक ने कहा कि काठमांडू को ४१.५ करोड़ डॉलर में सिर्फ २.२४ करोड़ डॉलर की सहायता मिली है, जिसकी मांग २५ अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप के बाद की गई थी।

मैकगोल्डरिक ने मीडिया से कहा, ‘हमें काम जारी रखने के लिए तत्काल धन की जरूरत है। मांगे गए ४१.५ करोड़ डॉलर में से सिर्फ २.२४ करोड़ डॉलर ही प्राप्त हुए हैं। इसमें प्रभावशाली रूप से वृद्धि की जरूरत है।’

नेपाल में मृतकों का आंकड़ा ८,००० के करीब पहुंच गया है और १६,००० लोग घायल हुए हैं। मैकगोल्डरिक ने कहा, ‘विस्थापितों को शरण देना हमारी मुख्य प्राथमिकता है।’ उन्होंने बताया कि करीब २,८५,००० घर नष्ट हो गए हैं, जबकि २,३०,००० क्षतिग्रस्त हुए हैं, और हजारों लोग विस्थापित हो गए हैं। मैकगोल्डरिक ने कहा कि अन्य प्राथमिकताओं में साफ-सफाई, स्वच्छता संबंधी सेवा, घरेलू सामान, मेडिकल किट और भोजन की आपूर्ति शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारा मुख्य ध्यान अब दूरवर्ती तथा दुर्गम स्थानों में मौजूद लोगोंके पास पहुंचना है।’

स्त्रोत : नवभारत टाईम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *