Menu Close

भिवंडीमें हिंदु जनजागृति समितिकी ओरसे सात्त्विक गणेशमूर्तिकी प्रदर्शनी !

आषाढ कृ १४, कलियुग वर्ष ५११४

 

मूर्तिके विषयमें अधिक जानकारी प्रदान करते हुए दार्इं ओरसे समितिकी कु. पुष्पा सावंत

भिवंडी –  यहांके ‘भीमेश्वर मंदिर संस्थान’ एवं मंडईके ‘गणपति मंदिर’ में हिंदु जनजागृति समितिकी ओरसे सात्त्विक गणेशमूर्तिकी प्रदर्शनी आयोजित की गई थी ।

शास्त्रोक्त पद्धतिद्वारा निर्माण की गई यह मूर्ति घर-घरमें पहुंचे इस उद्देश्यसे यह प्रदर्शनी आयोजित की गई थी । इस प्रदर्शनीके लिए श्रद्धालुओंने उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया ।

वर्तमानमें सर्वत्र ‘प्लास्टर ऑफ पेरिस’की मूर्तियां बनाई एवं बेची जाती हैं; परंतु धर्मशास्त्रके अनुसार मूर्ति शाडूकी मिट्टीकी, पीढेपर बैठी हुई, नैसर्गिक रंगसे बनी एवं प्रतिमा छोटी होनी चाहिए । इससे श्रद्धालुओंको अधिक लाभ होते हैं । अतएव सनातन संस्थाके मार्गदर्शनके आधारपर सिद्ध किए इस सात्त्विक गणेशमूर्तिकी प्रदर्शनी समितिकी ओरसे आयोजित की गई थी । भिवंडीके अनेक श्रद्धालुओंने सनातन-निर्मित गणेशमूर्तिकी मांग पंजीकृत की ।

प्रतिक्रियाएं

१. मूर्तिकार श्री. कुंभार – यह अभियान अत्यंत स्तुत्य है । ऐसा अभियान सर्वत्र होना चाहिए ।

२. प्रवचनकार श्री. कानडे गुरुजी – सनातन-निर्मित गणेशमूर्तियां कुछ अधिक ही सुंदर एवं सात्त्विक हैं । आप इनका प्रचार कर रहे हैं, यह देखकर अत्यंत आनंद हुआ । वर्तमानके लोगोंमें धर्मके प्रति आत्मीयताका अभाव है । साथ ही धर्मशिक्षाके अभावके कारण लोग अपने मनचाहे कृत्य कर रहे हैं । अतः उसका फल प्राप्त नहीं होता । मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं ।

स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *