Menu Close

श्रीशिवप्रतिष्ठानके कार्यकर्ताओंने भारतमाताके अनादरवाले `यारियां’ चित्रपटके फलक हटानेके लिए

माघ कृष्ण पक्ष १, कलियुग वर्ष ५११५

  • ऐसे हिंदू धर्माभिमानी सर्वत्र होने चाहिए !

  • चित्रपट मालिकद्वारा चित्रपटमें अंतर्भूत अनादरयुक्त हिस्सा भी निकालनेका आश्वासन !

सांगली – यहांके प्रताप, माली तथा मल्टिप्लेक्स इन चित्रपटगृहोंमें `यारियां’ नामक हिंदी भाषाका चित्रपट प्रसारित किया जा रहा है । इस चित्रपटके प्रसारण हेतु आयोजित फलकोंपर भारतमाताके रूपमें एक युवती अनादरयुक्त रूपमें दर्शाई गई है । साथ ही इस चित्रपटमें कुछ आपत्तिजनक संवाद भी हैं । यह बात श्रीशिवप्रतिष्ठानके कार्यकर्ताओंके ध्यानमें आते ही उन्होंने त्वरित इन तीनों चित्रपटगृहके स्वामीसे भेंट कर उनका प्रबोधन किया तथा तीनों चित्रपटगृहके स्वामियोंको फलक हटानेके लिए बाध्य किया । चित्रपटगृहके स्वामीने श्रीशिवप्रतिष्ठानके कार्यकर्ताओंको इसमें प्रयुक्त अनादरयुक्त संवाद भी निकालनेका आश्वासन दिया है । (चित्रपटमें भारतमाताका अनादर किया जा रहा है, यह ज्ञात होते ही उसका प्रतिरोध करनेका प्रयास करनेवाले श्रीशिवप्रतिष्ठानके सर्व कार्यकर्ताओंका अभिनंदन ! अन्यत्रके हिंदुओंको भी उनसे प्रेरणा प्राप्त कर उनके अनुसार कृत्य करना चाहिए ! आज कोई भी आकर हिंदुओंके देवता, राष्ट्रपुरुष तथा भारतमाताका अनादर करता है ! दुर्दैवकी बात यह है कि ऐसे चित्रपट देखनेवाले बहुसंख्य हिंदु ही हैं । अतएव चित्रपट निर्माता इस बातका लाभ उठाते हैं ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

जब श्रीशिवप्रतिष्ठानके कार्यकर्ता पहली बार भेंट करने हेतु आए, तो चित्रपटगृहके स्वामीने फलक हटाने, साथ ही संवाद निकालनेसे अस्वीकार किया । अतः कार्यकर्ताओंने बताया कि यदि हिंदू संतप्त हुए, तो आगेके परिणामोंका सामना करना पडेगा । (हिंदुओंके सहिष्णु होनेके कारण ही चित्रपटगृहोंमें हिंदुओंकी धार्मिक भावना आहत करनेवाले प्रसंग, साथ ही अन्य अनादरयुक्त संवाद निकालनेसे चित्रपटगृहके स्वामी अस्वीकार करते हैं । इसके विपरीत अल्पसंख्यकोंके संदर्भमें स्वयं ही ध्यान देकर अनादरयुक्त ऐसा कुछ भी प्रसारित करनेका साहस भी नहीं करते ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात ) तदनंतर चित्रपटगृहके स्वामीने हार स्वीकार कर फलक हटाने तथा साथ ही संवाद भी निकालनेका आश्वासन दिया । 

स्त्रोत :  दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *