Menu Close

‘गुजरात दंगोंके लिए अश्रु बहानेवाले निरपेक्षतावादी अब बांग्लादेशमें हिंदुओंपर होनेवाले आक्र

माघ कृष्ण पक्ष १, कलियुग वर्ष ५११५

स्वामी आत्मप्रज्ञानंद महाराज  (बार्इं ओरसे) को सनातन पंचांग देते हुए पू. डॉ. चारुदत्त पिंगले (छायाचित्रमें)

स्वामी आत्मप्रज्ञानंद महाराज (बार्इं ओरसे) को सनातन पंचांग देते हुए पू. डॉ. चारुदत्त पिंगले (छायाचित्रमें)

नई देहली – हिंदू जनजागृति समितिके राष्ट्रीय मार्गदर्शक पू. डॉ. चारुदत्त पिंगलेने श्रीनिवासपुरी, देहलीके भारत सेवाश्रम संघके स्वामी आत्मप्रज्ञानंद महाराजके आश्रममें जाकर उनसे भेंट की । इस अवसरपर दोनोंमें हुए विचार-विमर्शमें स्वामीजीने प्रतिपादित किया कि गुजरातके दंगोंको १० वर्ष व्यतीत हो गए, तो भी उसका निमित्त कर हिंदुओंको दोष दिया जाता है; परंतु बांग्लादेशमें हिंदुओंपर होनेवाले आघातोंके विषयमें सभी निरपेक्षतावादी मौन हैं । इसलिए हिंदुओंको इसके विरुद्ध एकत्रित आना अत्यंत आवश्यक है ।

विचार-विमर्शके समय स्वामीजीने आगे कहा कि वर्तमान समयमें जो भी पक्ष हो, उठता है एवं सर्वधर्मसमभावका ढोल बजाता है । यदि हिंदू धर्मपालन नहीं करता है, तो उसे धर्मांध कहा जाता है; परंतु मुसलमानोंद्वारा धर्मके नामपर कितना भी नंगानाच किया गया, तो उसे दुर्लक्षित किया जाता है । बंगालमें हिंदुओंकी स्थिति अत्यंत खराब है । वहांकी सरकार हिंदुओंकी धर्मादाय संस्थाओंको कोई सहायता नहीं करती ।

पू. डॉ. पिंगलेने स्वामीजीको सनातनके रामनाथी, गोवाके आश्रममें आनेकी विनती की, जिसे उन्होंने स्वीकार किया । उन्होंने कहा कि हिंदू जनजागृति समितिके कार्यको सदैव मेरा सहयोग/आशीर्वाद रहेगा ।

इस अवसरपर सनातन संस्थाके श्री. संजीव कुमार, श्रीमती माला कुमार एवं हिंदू जनजागृति समितिके श्री. दैवेश रेडकर उपस्थित थे । स्वामीजीको भेंट स्वरूप हिंदी भाषामें लिखित ग्रंथ ‘हिंदु राष्ट्र क्यों आवश्यक है’ ?’ एवं अंग्रेजी भाषाका सनातन पंचांग दिया गया ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *