सनी लियोनी जैसी अश्लीलता फैलानेवाली अभिनेत्री के विरोध में शिकायत दर्ज करनेवाले श्री. अरूण पारूलेकर का अभिनन्दन !
गोवा – अपनी कातिल अदाओं से लाखों लोगों के दिलों में राज करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के सामने अब बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है। विभिन्न फिल्मों में अपनी बोल्ड अदाकारी और डांस से चर्चा में रहने वाली सनी लियोनि के खिलाफ गोवा के मार्गो टाउन थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, गोवा के स्थानीय निवासी अरुण पारुलेकर ने मार्गो टाउन शहर के एक थाने में शिकायत देकर सनी लियोनी पर पोर्न वेबसाईट चलाने और अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया है।
अरुण पारुलेकर की शिकायत में गोवा पुलसि से सनी लियोनी के खिलाफ महिला प्रतिनिधित्व कानून और आईटी एक्ट की धारा ६७ के तहत मामला दर्ज करने का अनुरोध किया गया है।
पोर्न वेबसाईट में हैं लियोनी की नग्न फोटो
शिकायत कर्ता अरुण पारुलेकर ने गोवा पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि सनी लियोनी उर्फ करनजीत कौर वोहरा एक पोर्न वेब साईट चला रही हैं। इस वेबसाईट में सनी लियोनी की ही न्यूड फोटो और वीडियो चल रही हैं।
शिकायत में कहा गया है कि सनी लियोनी का यह काम महिला प्रतिनिधित्व के कानून का उल्लंघन करता है। साथ शिकायत में यह भी कहा गया है कि इस वेबसाईट की सामग्री बहुत ज्यादा खराब है जिससे साईट पर पहुंचने वाले लोगों के मन में गलत भावना पैदा होती है।
शिकायत कर्ता ने कहा है कि हैरानी की बात इस साइट को देखने के लिए सभी को स्वतंत्रता है जिससे यह साबित होता है कि सनी लियानि यह साईट आपराधिक इच्छा से ऐसा कर रही हैं।
स्त्रोत : अमर उजाला