Menu Close

नई देहली : स्वामी विवेकानंद जयंती की अवसरपर हिंदू जनजागृति समिति का मार्गदर्शन

माघ कृष्ण पक्ष १, कलियुग वर्ष ५११५

पू. डॉ. चारुदत्त पिंगळेके मार्गदर्शनका लाभ उठाते हुए पहाडगंजके बच्चे

पू. डॉ. चारुदत्त पिंगळेके मार्गदर्शनका लाभ उठाते हुए पहाडगंजके बच्चे

नई देहली – पहाडगंज, देहलीके बाबा खिलौनादास मंदिरमें स्वामी विवेकानंदकी १५१वीं जयंतीके अवसरपर आयोजित पुष्पांजली कार्यक्रममें प्रमुख वक्ताके रूपमें हिंदू जनजागृति समितिके राष्ट्रीय मार्गदर्शक पू. डॉ. चारुदत्त पिंगळे मार्गदर्शन कर रहे थे । उस समय उन्होंने यह प्रतिपादन किया कि स्वामी विवेकानंदने सर्व विश्वको हिंदु धर्मका महत्त्व सिद्ध कर दिखाया । स्वामी विवेकानंदके कार्यके पीछे उनके गुरु स्वामी रामकृष्ण परमहंसके आशीर्वाद थे । सद्यस्थितिमें हिंदु धर्मकी रक्षा करनेके लिए भौतिक शिक्षाके साथ ही गुरु-शिष्य परंपराकी आवश्यकता है । भक्ति, शक्ति एवं ज्ञानके अमूल्य त्रिवेणी संगमसे स्वामी विवेकानंदने राष्ट्र एवं धर्मकी सेवा की । सद्यस्थितिमें देश एवं धर्मकी स्थिति देखते हुए इसी त्रिवेणी संगमके माध्यमसे राष्ट्ररक्षा तथा धर्मजागृति हेतु प्रयास करना, यही वास्तविकरूपसे स्वामी विवेकानंदको अर्पण की गई श्रद्धांजली सिद्ध होगी ।

यहां उपस्थित छोटे बच्चोंको उद्देशकर पू. डॉ. पिंगळेने आगे बताया, सबको स्वामी विवेकानंदका आदर्श सामने रखकर भारतीय संस्कृतिका पालन करना चाहिए । इसके लिए हमें हमारा जन्मदिन, नया वर्ष, आदि पाश्चात्त्य संस्कृतिके अनुसार मनानेकी अपेक्षा हिंदु संस्कृतिके अनुसार मनाना चाहिए । इस आवाहनके लिए बच्चोंद्वारा भी प्रतिसाद प्राप्त हुआ । साथ ही बच्चोंने यह भी बताया कि वे प्रत्येक कृत्य हिंदु संस्कृतिके अनुसार करेंगे ।

समितिके श्री. दैवेश रेडकरने उपस्थित लोगोंको बालसंस्कार डोट कोम इस संकेतस्थलके माध्यमसे बच्चोंको संस्कारके विषयमें अवगत करनेवाले समितिके प्रयासोंकी जानकारी दी ।

बाबा खिलौनादास मंदिरकी ओरसे स्वामी विवेकानंदकी जयंतीनिमित्त इस दिन छोटे बच्चोंकी चित्रकला, स्वामी विवेकानंदपर वक्तृत्व आदि स्पर्धाका आयोजन किया गया था । इस स्पर्धामें विजयी बच्चोंको पू. डॉ. पिंगळेके हाथों पारितोषिक दिया गया । उस समय सनातन संस्थाकी श्रीमती सपना खन्ना, श्री. विपुल खन्ना, बाबा खिलौनादास मंदिरके प्रमुख श्री. जीत सिंह, श्री. रमण सिंघल आदि उपस्थित थे ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *