माघ कृष्ण पक्ष १, कलियुग वर्ष ५११५
|
नई दिल्ली – आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कुमार विश्वास के खिलाफ बरेली की एक स्थानीय अदालत में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में शिकायत दर्ज की गई है | अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सीता राम ने इस मामले में बयान दर्ज करने के लिए १४ जनवरी की तारीख तय की थी |
एक स्थानीय वकील कामरान हसनन ने ‘आप’ नेता कुमार विश्वास के खिलाफ आईपीसी की धारा १५३ ए के तहत धार्मिक भावनाएं भड़काने की शिकायत दर्ज की थी | शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि विश्वास ने मोहर्रम के दौरान मुस्लिम भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणी की थी |
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा करने के बाद विश्वास ने रविवार को अमेठी में एक रैली भी की है | लखनऊ से अमेठी के रास्ते में उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा और उन्हें काले झंडे भी दिखाए गए थे | इससे पहले लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके ऊपर अंडा भी फेंका गया था |
स्त्रोत : आज तक