माघ कृष्ण पक्ष २, कलियुग वर्ष ५११५
एक नगरमें ७ जनवरीको हिंदू जनजागृति समितिद्वारा राष्ट्रीय हिंदु आंदोलन संपन्न हुआ । इस संदर्भमें पुलिसको पूर्व सूचना थी । ऐसा होते हुए भी दूसरे दिन वहांके अपराध शाखाकी पुलिसने दूरभाष कर हिंदू जनजागृति समितिके कार्यकर्ताके पास आंदोलनके संदर्भमें जांच की । उनमें जो कुछ संवाद हुआ, वह यहां प्रस्तुत कर रहे हैं ।
पुलिस : आंदोलन हुआ क्या ?
कार्यकर्ता : हां ।
पुलिस : निवेदन प्रस्तुत किया क्या ?
कार्यकर्ता : हां ।
पुलिस : कितने लोग थे ?
कार्यकर्ता : निवेदन देते समय ४ – ५ जन थे ।
पुलिस : आंदोलन हुआ या प्रदर्शन भी किया ?
कार्यकर्ता : प्रदर्शन भी किया ।
पुलिस : उस समय कितने जन थे ?
कार्यकर्ता : ५० जन थे ।
पुलिस : निवेदन कितने बजे प्रस्तुत किया ?
कार्यकर्ता : दोपहर ४ बजे
पुलिस : स्थानीय समाचारपत्रिकामें समाचार पढा; इसलिए दूरभाष किया ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात