मुंबई – बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के खिलाफ डोंबिवली के रामनगर पुलिस स्टेशन में शुक्रवार को एक महिला ने आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराई है। उनके खिलाफ इंटरनेट पर भावनाओं को भड़काने वाला फोटो और वीडियो अपलोड करने का आरोप लगा है। बताया जाता है कि शिकायत दर्ज करवाने वाली महिला हिंदू जनजागृति समिति (एचजेएस) से जुड़ी है। समिति ने सनी लियोनी को देश निकाला करने के साथ ही भविष्य में उनके भारत प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की।
गिरफ्तारी भी संभव
‘कुछ-कुछ लोचा है’ फिल्म को लेकर सनी सेंसर बोर्ड के निशाने पर हैं। इससे पहले उनके खिलाफ इस प्रकार का मामला सूरत में भी दर्ज हो चुका है। महिला ने आईटी एक्ट की धारा 67 और 67-अ के तहत मामला दर्ज कराया है। ये धाराएं गैरजमानती होने की वजह से उनकी गिरफ्तारी संभव है।
वेबसाइट के जरिए अश्लीलता फैलाने का आरोप
हिंदू जनजागृति समिति ने यह मांग अपनी वेबसाइट पर अश्लीलता फैलाने और महिलाओं की गरिमा का अपमान करने के मद्देनजर की है। समिति के प्रवक्ता उदय धुरी ने कहा, “प्राथमिकी हमारी स्थानीय प्रतिनिधि अंजली पालन और अन्य के द्वारा दर्ज कराई गई है। इसके अलावा पिछले एक सप्ताह में हमने इसी तरह की दर्जन भर से अधिक शिकायतें महाराष्ट्र और गोवा के विभिन्न जिलों में दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।” सनी लियोनी पर अपनी वेबसाइट द्वारा नग्न और भड़काऊ चित्रों के जरिए अश्लीलता को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इससे भारतीय युवा बिगड़ रहे हैं और भारतीय महिलाओं का अपमान हो रहा है। उन्होंने कहा कि वेबसाइट पर हालांकि चेतावनी है, लेकिन यह व्यर्थ है क्योंकि बच्चे भी वेबसाइट की सामग्री को देख सकते हैं। धुरी ने कहा, “पिछले सप्ताह जब हमने नवी मुंबई में एक शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस आयुक्त के.एल. प्रसाद ने कहा कि वह अपनी स्वयं की तस्वीरों का प्रचार कर रही हैं । उन्होंने हमें सुझाव दिया कि हम महिलाओं के लिए शौचालय जैसे अन्य मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करें।” सनी किस तरह से लोगों को प्रभावित कर रही हैं इस बात का उल्लेख करते हुए धुरी ने हाल की खबरों का हवाला देते हुए कहा कि वह गूगल जैसे वैश्विक सर्च इंजन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को भी पार कर गई हैं। धुरी ने कहा, “यह आकंड़ा खतरनाक है।”
स्त्रोत : दैनिक भास्कर