Menu Close

बांग्लादेश : धार्मिक कट्टरपंथ के खिलाफ लिखने वाले एक और ब्लॉगर की हत्या

अनंत बिजॉय दास

ढाका – उत्तरी-पूर्वी बांग्लादेश के सिलहट शहर में धार्मिक कट्टरपंथ के खिलाफ लिखने वाले एक और ब्लॉगर की कुछ लोगों ने मंगलवार को धारदार हथियारों से हत्या कर दी। बता दें कि बीते कुछ वक्त में बांग्लादेश में कट‌्टरपंथ के खिलाफ लिखने वाले लोगों पर हमले के मामले बढ़े हैं।फरवरी में कट्टरपंथी संगठनों और मुद्दों के खिलाफ लिखने वाले अविजीत रॉय की ढाका में सरेआम हत्या कर दी गई थी। इसके अलावा, मार्च में एक और ब्लॉगर वशीकुर रहमान का ढाका में ही मर्डर हो गया। इस मामले में दो मदरसा स्टूडेंट्स को गिरफ्तार किया गया था।

ताजा मामला सिलहट का है, जो राजधानी ढाका से करीब २४० किलोमीटर दूर स्थित है। स्थानीय पुलिस के डिप्टी कमिश्नर फैसल महमूद ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया, “मास्क पहने हमलावरों ने मंगलवार सुबह ८.३० बजे अनंत बिजॉय दास पर मीट काटने वाले चाकुओं से हमला कर दिया। हमें पता चला है कि वह एक लेखक थे।” वहीं, बांग्लादेश ब्लॉगर एसोसिएशन के प्रमुख इमरान सरकार ने बताया कि दास नास्तिक थे और ‘मुक्त मन’ के लिए ब्लॉग्स लिखते थे। बता दें कि अविजीत रॉय ‘मुक्त-मन’ ब्लॉग चलाते थे। वह बांग्लादेशी मूल के थे और पिछले कुछ सालों से अमेरिका में रह रहे थे।

स्त्रोत : दैनिक भास्कर

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *