लव जिहाद के जाल में फंसने का अर्थ समझें और अपनी बेटियों की इससे रक्षा करें । लव जिहाद को रोकने के लिए हिंदू राष्ट्र की अर्थात रामराज्य की स्थापना करें – सम्पादक, हिन्दू जनजागृति समिति
कोची – केरल के कोची स्थित एर्नाकुलम महाराजा महाविद्यालय में ग्रेजुएशन की पढाई कर रही २३ वर्षीय अनुजा का मृतदेह पंद्रह मई को उन्निचीरा गांव में उसके घर में पंखे से लटकता पाया गया । युवती के पिता ने दावा किया कि यह आत्महत्या नहीं है, अनुजा की हत्या की गई है ।
अनुजा फेसबुक के माध्यम से खलीम नामक युवक से मिली । खलीम पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया नामक जिहादी संगठन का सदस्य है । अनुजा खलीमी के साथ विवाह किए बिना रह रही थी । अनुजा के परिवारवाले इस संबंध के विरोधी थे; परंतु अनुजा अपने निर्णय पर दृढ थी । खलीम ने उससे यह बात छिपाई थी कि वह विवाहित है और उसके तीन बच्चे हैं ।
खलीम अनेक आपराधिक प्रकरणों में फंसा था, वह कारागार में भी रहा था । भाजपा कार्यकर्ता मणिकन्थन की हत्या का वह प्रमुख आरोपी है । अन्य पांच हत्या-प्रकरणों में भी उसका नाम है । उसके नेतृत्व में हिंदु और ईसाई मिलाकर कुल छः युवतियों का धर्मांतरण हुआ है ।
स्त्रोत : ब्रेव इण्डिया