माघ कृष्ण पक्ष २, कलियुग वर्ष ५११५
बाएंसे ग्यानी गुरुबचन सिंह, युवा अकाली दलके सचिव श्री. रवि जौरा, श्री. इंद्रजीत सिंह तथा श्री. सुरेश मुंजाल |
अमृतसर : हरि मंदिर साहेब (सुवर्ण मंदिर), अमृतसर स्थित अकाल तख्तके जत्थेदार ग्यानी गुरुबचन सिंहको ‘न्यू ह्युमन राईट्स ऑर्गेनाइजेशन ऑफ ग्लोबल माइनोरिटीज’ तथा हिंदू जनजागृति समितिके संयुक्त प्रयासोंसे लव जिहादके संदर्भमें आवेदन दिया गया । ग्यानी गुरुबचन सिंहने इस विषयकी ओर गंभीरतासे ध्यान देनेका आश्वासन दिया ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात