माघ कृष्ण पक्ष २, कलियुग वर्ष ५११५
राष्ट्रीय हिंदु आंदोलनके अंतर्गत जमशेदपुर (झारखंड)में
जनपद अधिकारियोंको निवेदन प्रस्तुत
जमशेदपुर (झारखंड) : पाकिस्तानसे भारतमें आए निर्वासित हिंदुओंको भारतकी नागरिकता प्रदान करनी चाहिए, इसलिए राष्ट्रीय हिंदु आंदोलनके अंतर्गत यहां स्थानीय जनपद अधिकारियोंको निवेदन प्रस्तुत किया गया ।
उस समय सनातन संस्थाके श्री. बी.वी. कृष्णा, श्री. सुब्रत भद्र, समितिके श्री. आलोक पांडे तथा श्री. रवि महाराणा, विश्व हिंदू परिषदके श्री. प्रमोद राय, श्री. मंटू सिंह साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघके श्री. सतीश कुमार उपसि्थत थे ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात