Menu Close

दक्षिण अफ्रिकामें मॉडेल्सद्वारा उपयोगमें लाए जानेवाले टी-शर्टपर रेखांकित देवी-देवताओंके छाया

माघ कृष्ण पक्ष ३, कलियुग वर्ष ५११५

देवी-देवताओंके अनादरके कारण विदेशके हिंदु सक्रिय होते हैं, जबकि भारतके हिंदु अपने ही देवी-देवताओंका अनादर करते हैं !

जोहान्सबर्ग – दक्षिण आफ्रिकामें एक संकेतस्थलपर मॉडेल्स युवतियोंद्वारा हिंदुओंके देवी-देवताओंके छायात्रिवाले टी-शर्ट धारण किए आपत्तिजनक स्थितिके छायाचित्र रखे गए हैं । इसलिए हिंदु संगठनोंद्वारा संतप्त भावनाएं व्यक्त की गई हैं । ये चित्र नए वर्षके निमित्त निकाले गए थे । दक्षिण आफ्रिकाकी तामिल महासंघके अध्यक्ष श्री. कार्र्ति मुथस्वामीने कहा कि उनका संगठन सत्ताधारी आफ्रिकाकन नेशनल कांग्रेसके समक्ष यह सूत्र उपस्थित करेगा । दक्षिण आफ्रिकाकी हिंदु महासभाके अध्यक्ष श्री. अश्विन त्रिकमजीने कहा कि इस प्रकारके अयोग्य कृत्य धर्मशिक्षासे वंचित लोगोंद्वारा ही किए जाते हैं ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *