Menu Close

अमेरिका में सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे हैं हिंदू

न्यूयॉर्क – अमेरिका में बसे हिंदुओं की जनसंख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। यहां करीब २२.३ लाख हिंदू रह रहे है, जो २००७ के मुकाबले ८५.८ फीसद ज्यादा है। अमेरिका में अब हिंदू धर्म चौथा सबसे बड़ा धर्म हो गया है। यहां के हिंदू सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे हैं।

प्यू रिसर्च सेंटर का ‘धार्मिक परिदृृश्य अध्ययन’ रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी जनसंख्या में हिंदुओं की हिस्सेदारी २००७ में ०.४ से बढ़कर पिछले साल ०.७ फीसद हो गई है। २००७ में अमेरिका में १२ लाख हिंदू थे, जो २०१४ में बढ़कर २२.३ लाख हो गए। अमेरिका की कुल जनसंख्या ३०.१ करोड़ के करीब है। संस्था के अनुसार २०५० तक भारतीयों की जनसंख्या ४०.७८ लाख हो जाएगी, जो कुल संख्या का १.२ फीसद होंगे।

सबसे उच्च शिक्षा और वेतन

रिपोर्ट में कहा गया है कि इन लोगों के पास अमेरिका में सबसे उच्च शिक्षा व कमाई मौजूद है। 36 फीसदी हिंदुओं ने कहा है कि उनकी सालाना कमाई 64 लाख रुपये से भी ज्यादा है। करीब ७७ फीसदी हिंदुओं के पास स्नातक डिग्री मौजूद है।

विभिन्न धर्मों की स्थिति

धर्म जनसंख्या प्रतिशत
ईसाई 70.6
यहूदी 1.9
मुस्लिम 0.9 फीसदी
हिंदू 0.7
बौद्ध 0.7

स्त्रोत : जागरण

Tags : Pro Hindu

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *