-
श्रीलंका सरकार का प्रशंसनीय प्रयास !
-
क्या भारतीय सरकार, श्रीलंका सरकार से कुछ सीखेगी ? हिंदुआें के शंकराचार्यका महत्त्व श्रीलंका को समझमें आता है; परंतु भारतीय राज्यकर्ताआें की समझमें नहीं आता । हिंदुओ, आपके संतोंके मार्गदर्शनमें राज्य करनेवाले राज्यकर्ताआें के हिंदु राष्ट्र अर्थात रामराज्यकी स्थापना करो !
श्रीलंका – कांची कामकोटी पीठके शंकराचार्य स्वामी जयेंद्र सरस्वतीजी से सलाह मांगा है । श्रीलंका के प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंगे के कुछ प्रतिनिधी और श्रीलंका प्रधानमंत्री कार्यालय के अतिरिक्त सचिव समन अथोदहेत्ती ने शंकराचार्य स्वामी जयेंद्र सरस्वतीजी से कांचीपूरम् में भेट की । अथोदहेत्ती ने कहा कि, शंकराचार्य स्वामी जयेंद्र सरस्वतीजी तथा प्रधानमंत्री विक्रमसिंगे के बीच अच्छे संबंध हैं । इस पृष्ठभूमीपर श्रीलंका के हिंदु धर्मीय तथा बौद्ध धर्मीय अनुयायियों में निकटता साधनेके प्रस्तावपर श्रीलंका सरकार ने शंकराचार्यजीसे मार्गदर्शन मांगा है । हमने शंकराचार्यजी से मंदिरों के पुजारी तथा तमिल शिक्षकों को प्रशिक्षण देने में सहायता करने की विनती है ।
स्त्रोत : न्यु इण्डियन एक्सप्रेस