पंढरपुर में राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन
पंढरपुर (जिला सोलापुर) : यहां के शिवाजी चौक में, १० मई को सायं ५ बजे राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन किया गया । इस अवसर पर बोलते समय हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती अलका वनमारे ने कहा कि वर्तमान समय में अभिव्यक्ति स्वतंत्रता का विकृतिकरण चल रहा है । इस स्वतंत्रता के नाम पर चलचित्र, नाटक, लघुचलचित्र तथा विज्ञापनों के माध्यम से भारी मात्रा में अश्लीलता की भरमार की जा रही है । छोटे बच्चे अश्लीलता पर बलि चढ रहे हैं । इसलिए उन्होंने भावी पीढी का विनाश टालने एवं अश्लीलता तथा अनैतिकता का प्रचार-प्रसार रोकने हेतु कठोर उपाययोजना करने तथा इस देश की संस्कृति से किसी भी प्रकार का संबंध न रहनेवाली अश्लील अभिनेत्री सनी लिओन को देश से खदेड देने एवं उसके सभी जालस्थलों पर तत्परता से प्रतिबंध लगाए जाने की मांग भी की । इस अवसर पर विविध मान्यवरों ने अपना मनोगत व्यक्त किया ।
इस आंदोलन को भागवताचार्य वा.ना. उत्पात की भी उपस्थिति रही । सूत्रसंचालन डॉ. श्रीपाद पेठकर ने किया । इस आंदोलन में सर्वश्री गणेश लंके, छायाचित्रकार संगठन के अध्यक्ष श्रीराम बडवे, पेशवा युवा मंच के सौरभ थिटे, परशुराम युवा मंच के विनायक महादेवकर, किरण दुबे, साईरत्न बहुउद्देशीय संस्था की अध्यक्षा श्रीमती रत्नप्रभा पाटिल, राजेश सावंत, अनिरुद्ध बडवे, सनातन संस्था की श्रीमती सुचेता नाईक, हिन्दू जनजागृति समिति के विनोद रसाळ, शशिशेखर पाटिल, अधिवक्ता नीलेश सांगोलकर, अधिवक्ता संदीप अपिंसगेकर तथा हरि पिसे के साथ भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं । शासन को दिए जानेवाले निवेदन पर ४०० धर्माभिमानी हिन्दुओं ने हस्ताक्षर किए । दूसरे दिन समिति के प्रतिनिधिमंडल ने शासन की ओरसे प्रांताधिकारी श्री. संजय तेली से भेंट कर उन्हें विविध मांगों का निवेदन प्रस्तुत किया । इस अवसर पर समिति के कार्यकर्ताओं के साथ शिव प्रतिष्ठान के श्री. प्रतापिंसह साळुंखे, प्रसिद्ध व्यापारी श्री. रोहित गोयल उपस्थित थे । निवेदन में कहा गया है कि केंद्रशासन मंदिर का सोना निकालने का प्रयास न करें । ‘ॐ’ की उपयोगिता एवं आवश्यकता को ध्यान में लेकर केवल नकली (सेक्यूलरिज्म) धर्मनिरपेक्षता के लिए योगासन की क्रिया से ‘ॐ’ शब्द न निकाले ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात