माघ कृष्ण पक्ष ३, कलियुग वर्ष ५११५
|
रामनाथ-अलीबाग (महाराष्ट्र) : जैनमुनि पू. विनम्रसागरजी महाराजके मार्गदर्शनमें आरंभ किए गए मोर्बा पशुवधगृहके विरुद्ध आंदोलनमें हिंदू जनजागृति समिति तथा सनातन संस्था भी सम्मिलित हुई है । रामनाथ परिसरमें समितिद्वारा २० कार्यकर्ता जागृतिके माध्यमसे ग्रामवासियोंको आंदोलनमें सम्मिलित होनेका आवाहन कर रहे हैं । इस आवाहनके लिए सभी ग्रामवासियोंद्वारा उत्स्फूर्त प्रतिसाद प्राप्त हो रहा है । आंदोलन हेतु सभी ग्रामवासियोंने अधिकसे अधिक संख्यामें उपस्थित रहनेकी सिद्धता प्रदर्शित की है ।
समितिने जागृति अभियानके अंतर्गत गुरुवारके दिन पृथक गांवोंके सरपंच, ग्रामपंचायत सदस्य तथा अन्य प्रतिष्ठित नागरिकोंसे भेंट कर उन्हें विषयकी गंभीरता बताई । तदनंतर उनके नेतृत्वद्वारा आंबेपुर, कुरूळ, उसर, काविर, बाफले तथा ताजपुर इन छह गांवोंमें बैठकोंका आयोजन किया । कुछ गांवोंमें तो ग्रामवासियोंने उत्स्फूर्त रूपसे अपने-अपने गांवके सभी लोगोंको आमंत्रित कर उनकी बैठक आयोजित की । साथ ही मनुष्यके जीवनमें गोधनका क्या महत्त्व है, उस बैठकमें यह बताकर मोर्बाके पशुवधगृहके कारण रायगढवासियोंके जनजीवनपर होनेवाले परिणामोंके संदर्भमें जानकारी दी ।
मोर्बा पशुवधगृह हटाओ समितिका निश्चय !
२० जनवरीको मोर्चाका आयोजन करेंगे ही !
मोर्बा-माणगांव (महाराष्ट्र) : मोर्बा पशुवधगृह हटाओ संघर्ष समितिद्वारा यह निश्चय व्यक्त किया गया कि यहांके अवैध पशुवधगृहको स्थानीय ग्रामवासियोंका विरोध है तथा केवल उसके निर्माणकार्यके लिए स्थगित करनेकी मांग नहीं है, अपितु उसे पूरी तरहसे हटाएं, ऐसी हमारी मांग है । अतः २० जनवरीको उस पशुवधगृहके विरोधमें जनपद अधिकारी कार्यालयपर मोर्चाका आयोजन करेंगे ही ।
मोर्बा पशुवधगृह संघर्ष समितिका पक्ष सुननेके लिए २० जनवरीको जनपद अधिकारी जावळेने समितिके प्रतिनिधिके साथ बैठकका आयोजन किया । उस समय यह निश्चय व्यक्त किया गया । जनपदमें कानून एवं सुव्यवस्थाका प्रश्न उत्पन्न न हो, इसलिए मोर्चाके निर्णय पर पुनर्विचार कर मोर्चा स्थगित करना चाहिए, जनपद अधिकारी समितिके पदाधिकारीद्वारा यह आवाहन किया गया; किंतु संघर्ष समिति मोर्चा आयोजित करनेके संदर्भमें दृढ थी । (पशुवधगृहके विरोधमें मोर्चाद्वारा कार्य करनेके निर्णयपर दृढ रहनेवाले मोर्बा पशुवधगृह हटाओ समितिका अभिनंदन ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात) जनपद पुलिस अधीक्षक अंकुश शिंदे, निवासी उपजनपद अधिकारी सतीश वागल, मोर्बा पशुवधगृह हटाओ संघर्ष समितिके अध्यक्ष विजयराज खुळे, खजिनदार अनिल चोपडा, भाजपाके तहसील अध्यक्ष हेमंत दांडेकर, उदय शेवडे, अधिवक्ता महेश ठाकुर, अधिवक्ता किशोर हजारे आदि इस बैठकके लिए उपस्थित थे ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात