सांगली – सांगली शहर पुलिस थाने में राष्ट्रप्रेमी नागरिकों ने १२ मई को यह परिवाद प्रविष्ट किया है, कि अभिनय के नाम पर समाज में अश्लीलता फैलाने वाली अभिनेत्री सनी लिओन तथा उसके साथियों के विरुद्ध भारतीय दंड विधान धारा २८२, २९२, २९२(अ), २९३, साथ ही अन्य धाराओं के नीचे(तहत) आवश्यक कार्रवाई करें ।’ यह परिवाद सांगली शहर पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक श्री. राजू मोरे ने स्वीकृत किया । उस समय हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती मधुरा तोफखाने, श्रीमती मंजिरी खानझोडे, श्रीमती सरिता चौगुले, श्रीमती सुलभा तांबडे, माळी समाज के श्री. श्रीकृष्ण माळी तथा श्री. सागर माळी, श्री शिवप्रतिष्ठान के श्री. सचिन पवार, शिवसेना के कुपवाड शहरप्रमुख श्री. अमोल पाटिल उपस्थित थे । श्री. मोरे ने बताया, कि यह प्रकरण गंभीर है । अतः साइबर क्राईम को इसका परिवाद प्रविष्ट कर रहे हैं ।
कागल में शिवसेना के उपजनपद प्रमुख संभाजी भोकरे की ओर से परिवाद प्रविष्ट
कोल्हापुर – शिवसेना के उपजनपद प्रमुख श्री. संभाजी भोकरे ने १३ मई को कागल पुलिस थाने में सनी लिओन के विरुद्ध परिवाद प्रविष्ट किया था । यह परिवाद पुलिस उपनिरीक्षक श्री. पवार ने स्वीकृत किया । उस समय अधिवक्ता आर.डी. मगदूम, हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री मधुकर नाजरे, शिवानंद स्वामी, बाबासाहेब भोपळे, दीपक भोपळे तथा श्रीराम सेना के श्री. सागर श्रीखंडे उपस्थित थे । पुलिस उपनिरीक्षक ने यह आश्वासन दिया, कि वरिष्ठों के साथ विचारविमर्श कर कार्रवाई करेंगे ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात