म्हापसा, गोवा की धर्माभिमानी नागरिक कु. अनिता सुतार का अभिनंदन !
- अश्लीलता का प्रसार करनेवालों पर कार्रवाई की मांग करने हेतु जनता को क्यों बाध्य होना पडता है ?
- पुलिस स्वयं ही उनपर कार्रवाई क्यों नहीं करती ? ऐसे पुलिसकर्मियों को दंडित करें !
म्हापसा – १३ मई २०१५ को म्हापसा की जागृत युवती कु. अनिता सुतार ने म्हापसा पुलिस थाने में यह परिवाद प्रविष्ट किया है, कि ‘अश्लील छायाचित्र एवं वीडियो’ वाले जालस्थलों द्वारा भारत में अश्लीलता का प्रसार करनेवाली अभिनेत्री सनी लिओन तथा उसके सहकारियों पर कार्रवाई करें ।’ सनी लिओन के विरुद्ध गोवा में प्रविष्ट यह दूसरा परिवाद है । परिवाद प्रविष्ट करने के लिए म्हापसा की कु. अनिता सुतार के साथ वहां की जागृत महिलाएं भी उपस्थित थीं । उन में रणरागिनी शाखा की श्रीमती राजश्री गडेकर, श्रीमती शुभा सावंत, श्रीमती अंजली नायक, श्रीमती कुंदा सामंत, श्रीमती बबिता सावंत, श्रीमती वनिता पडवळ, श्रीमती पूनम तेंडुलकर तथा श्रीमती प्रीति पार्सेकर सम्मिलित थीं । इससे पूर्व मडगांव के श्री. अरुण परूळेकर ने लिओन के विरुद्ध परिवाद प्रविष्ट किया था । (सनी लिओन के विरुद्ध गोवा में दो परिवाद प्रविष्ट किए गए हैं । क्या अभी भी शासन देश की युवा पीढी को बिगाडने का रचा गया यह षडयंत्र रोक कर लिओन के विरुद्ध कार्रवाई करेगा ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात